आर्यन कुमार जल्द ही फिल्म 'नफऱतें' से डेब्यू करने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब हाल ही में 'नफ़रतें' का पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. इस पोस्टर में आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नज़र आ रहे हैं.
Aryan Kumar Nafratein Poster: आर्यन कुमार जल्द ही फिल्म ‘नफऱतें’ से डेब्यू करने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब हाल ही में ‘नफ़रतें’ का पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. इस पोस्टर में आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नज़र आ रहे हैं. कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट, और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा उनके लुक को दमदार बना रहा है.उनका ये अंदाज लोगों के बीच सुर्खियों में है.
बता दें कि नफ़रतें से आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म में आर्यन के अपोज़िट एक्ट्रेस तनिष्क तिवारी नज़र आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं.
‘नफऱतें’ के पोस्टर में आर्यन के लुक को देखकर ये यह साफ है कि फिल्म एक रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें बदले, बदलाव और भावनात्मक उथल-पुथल जैसे गहरे विषयों को छुआ जाएगा. फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है. ‘नफ़रतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.