1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवां में निकली प्रभात फेरी:गुरु गोविन्द सिंह के साहबजादों के अमर बलिदान को नमन,धर्म-राष्ट्र रक्षा की प्रेरणा को किया स्मरण

नौतनवां में निकली प्रभात फेरी:गुरु गोविन्द सिंह के साहबजादों के अमर बलिदान को नमन,धर्म-राष्ट्र रक्षा की प्रेरणा को किया स्मरण

नौतनवां में निकली प्रभात फेरी; गुरु गोविन्द सिंह के साहबजादों के अमर बलिदान को नमन,धर्म-राष्ट्र रक्षा की प्रेरणा को किया स्मरण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बीर बाल दिवस (26 दिसंबर) के उपलक्ष्य में आज 24 दिसंबर की प्रातः नौतनवां गुरुद्वारा (जायसवाल मोहल्ला) से श्रद्धा, कीर्तन और जयघोष के साथ भव्य प्रभात फेरी/जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह जी के दोनों छोटे साहबजादों—बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—के अतुलनीय बलिदान का स्मरण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पढ़ें :- सीएम योगी दहाड़े, बोले-परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्..., इसीलिए हम यहां बैठे हैं, भजन करने के लिए तो मठ ही पर्याप्त है

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि साहबजादों का यह त्याग धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए अद्वितीय उदाहरण है। उनका बलिदान आज भी सिख समुदाय सहित पूरे समाज को धर्म की मर्यादा और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

प्रभात फेरी में सिख समाज के प्रधान सरदार मंजीत सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी उमेश जायसवाल, जिला कार्यक्रम सहसंयोजक बृजेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री बच्चू लाल चौरसिया, नगर महामंत्री सुनील श्रीवास्तव, सभासद सुनील जायसवाल, किशोर मद्धेशिया, दुर्गा मद्धेशिया, रतन गुप्ता, मदनलाल जायसवाल, मनोज जायसवाल, सरदार विक्की सिंह, सरदार असूं सिंह, विजय उपाध्याय, रोहित वर्मा, महेंद्र यादव, दीपक अग्रहरि, रवि मोदनवाल, बेचू चौरसिया, प्रांजल गुप्ता, प्रेमचंद अग्रहरि, दिलीप, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के संयोजक बृजेन्द्र श्रीवास्तव (भाजपा नौतनवां 316/ भाजपा मंडल प्रभारी बृजमनगंज एवं भाजपा जिला सहसंयोजक, बीर बाल दिवस कार्यक्रम महाराजगंज) ने कहा कि “साहबजादों का बलिदान सदियों तक हमें धर्म की रक्षा, सत्य के मार्ग और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सीख देता रहेगा।”

प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरुद्वारे पर संपन्न हुई, जहां श्रद्धालुओं ने अरदास कर बाल साहिबजादों को नमन किया।

पढ़ें :- योगी सरकार यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्क, बोले-कोहरे में बसों की गति 40 किमी प्रति घंटा से अधिक न हो

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...