1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षा की ज्योति जलाने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित, सीएम योगी ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षा की ज्योति जलाने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित, सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकेटीयू में वास्तुकला की सहायक आचार्य डॉ. फरहीन बानो को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023' से सम्मानित होने पर बधाईंयां दीं। उन्होंने कहा कि, पर्यावरण प्रयोगशाला, वीआर लैब, वैकल्पिक भवन निर्माण सामग्री लैब सहित विभिन्न प्रयोगशालाओं के कुशल प्रबंधन में आपका योगदान सराहनीय है, अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करने वाला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर के शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार माना जाता है और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, आज ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए सभी शिक्षकों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। मैं समझती हूं कि आज के दिन, विशेष रूप से, हर व्यक्ति को अपने विद्यार्थी जीवन की याद आती है और अपने शिक्षक भी याद आते हैं। मैं सभी देशवासियों की ओर से निष्ठावान शिक्षकों के प्रति आदर व्यक्त करती हूं।

पढ़ें :- Gandhi Jayanti 2023: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि

पढ़ें :- Women’s Reservation Bill : नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर राष्ट्रपति ने किया हस्ताक्षर, बना कानून, इन दो बिंदुओं पर फंसा है पेंच

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकेटीयू में वास्तुकला की सहायक आचार्य डॉ. फरहीन बानो को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023’ से सम्मानित होने पर बधाईंयां दीं। उन्होंने कहा कि, पर्यावरण प्रयोगशाला, वीआर लैब, वैकल्पिक भवन निर्माण सामग्री लैब सहित विभिन्न प्रयोगशालाओं के कुशल प्रबंधन में आपका योगदान सराहनीय है, अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करने वाला है।

पढ़ें :- International Trade Show का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, सीएम ने कहीं ये बातें

इसके साथ ही सीएम ने फतेहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, अस्ती की प्रधानाध्यापिका आशिया फारूकी को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023’ से सम्मानित होने पर बधाई दी। साथ ही कहा, शिक्षा के प्रसार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आपका योगदान अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी है।

 

पढ़ें :- 18वें G20 सम्मेलन में सतत, समावेशी और संतुलित विकास पर होगी चर्चा : पीएम मोदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...