बॉलीवुड देशी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज भले ही शादी के बाद विदेश में रहतीं हैं लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका दिल आज भी देश में ही बस्ता है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं.
Priyanka Chopra Birthday Special: बॉलीवुड देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज भले ही शादी के बाद विदेश में रहतीं हैं लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका दिल आज भी देश में ही बस्ता है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का जन्म 18 जुलाई 1982 के जमशेदपुर में हुआ था.
प्रियंका (Priyanka Chopra) आज आज बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी एक समसनी बन गई हैं. क्वॉन्टिको से लेकर बेवॉच तक में काम करने की वजह से आज प्रियंका इंटरनेशनल आइकॉन बन चुकी हैं. उन्हें किसी पॉप्युलैरिटी की ज़रूरत नहीं. बॉलीवुड में प्रियंका (Priyanka Chopra) अपने ऐक्टिंग और बेबाकीपन के कारण जानी जाती हैं.
इन सबके अलावा अगर आप ये सोचते हैं कि प्रियंका के लिए ये बॉलीवुड हमेशा से ऐसा ही रहा है, तो आप ग़लत सोच रहे हैं. ऐसा नहीं था. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को ये पोज़ीशन पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है. पुरुषों के इस बॉलीवुड में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को मुकाम हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का बल लगाना पड़ा.
View this post on Instagram
पढ़ें :- छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई की तस्वीर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीरें
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें एक फिल्म के लिए निकाल दिया था. इसका एक कारण था कि उस समय बॉलीवुड के किसी शख़्स की बेटी को वो रोल ऑफर किया गया था. हालांकि पूछने पर प्रियंका ने उस शख़्स का नाम नहीं बताया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- समुद्री डाकू बनी प्रियंका चोपड़ा, पति निकल और बेटी मालती के साथ क्यूट तस्वीरें वायरल
प्रियंका ने कहा कि पहले उऩ्हें फिल्म में शाइन किया गया और जब वो उसकी तैयारी करने लगीं, तो प्रोड्यूसर ने उन्हें कहा कि अब उन्हें इस फिल्म से निकाल बाहर फेंका गया है. भले ही अभिनेत्री प्रियंका चोपरा ने उस हीरोइन का ज़िक्र न किया हो, लेकिन थोड़ा बल देने पर लगता है कि वो कोई और नहीं, बल्कि करीना कपूर हो सकती हैं. उस समय में वही बॉलीवुड खानदान से थीं.
View this post on Instagram
प्रियंका और करीना की ऐतराज़ मूवी भी आ चुकी थी. भले ही उस मूवी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को बाहर फेंक दिया गया हो, लेकिन आज बॉलीवुड का हर प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म बनाने के लिए तरसता है. इसका एक मात्र कारण है प्रियंका की मेहनत.