1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोलीं-विकसित भारत की बातें हवा-हवाई, देश की अर्थव्यवस्था चार साल के निचले स्तर पर पहुंची

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोलीं-विकसित भारत की बातें हवा-हवाई, देश की अर्थव्यवस्था चार साल के निचले स्तर पर पहुंची

वायनाड ने लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में GDP वृद्धि दर 6.5 फीसदी रही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह सबसे सुस्त रफ्तार है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वायनाड ने लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में GDP वृद्धि दर 6.5 फीसदी रही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह सबसे सुस्त रफ्तार है।

पढ़ें :- PM Modi Foreign Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली विदेश यात्रा पर रवाना; जानिए कब और किन देशों का करेंगे दौरा

पढ़ें :- प्रधानमंत्री को अब अपने विदेश मंत्री की बार-बार की गई गलतियों पर करना चाहिए विचार : खरगे

प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि भाजपा सरकार आर्थिक मोर्चे पर लगातार असफल हो रही है। देश भर में उद्योग-धंधे सिमट रहे हैं। औद्योगिक उत्पादन आठ महीने के निचले स्तर पर है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भयंकर बेरोजगारी है। नई नौकरियां पैदा नहीं हो रहीं। लोगों की आय घट रही है, आर्थिक असमानता तेजी से बढ़ रही है, इसलिए मांग और खपत भी घट रही है। मोदी सरकार (Modi Government) पर  निशाना साधते हुए कहा कि तेज आर्थिक प्रगति के बगैर विकसित भारत की बातें हवा-हवाई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...