1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘भूल भुलैया 3’ का वाराणसी में प्रमोशन, कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने लिया बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद, उतारी मां गंगा की आरती

‘भूल भुलैया 3’ का वाराणसी में प्रमोशन, कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने लिया बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद, उतारी मां गंगा की आरती

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार अपनी नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन करने के लिए मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। दोनों ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होकर पवित्र माहौल का आनंद उठाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन करने के लिए मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। दोनों ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होकर पवित्र माहौल का आनंद उठाया। कार्तिक आर्यन ने मां गंगा की आरती उतारकर फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान घाट पर फैंस की भीड़ उमड़ी।

पढ़ें :- VIDEO-बॉर्डर 2 के टीजर में छाए सनी देओल, 'हिंदुस्तानी फौजी सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान...'

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’, जिसमें कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अपने पहले ही दिन में फिल्म ने 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की और तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जो कार्तिक के करियर की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की सफलता से अभिनेता और निर्माता दोनों ही बेहद उत्साहित हैं।

इस हॉरर-कॉमेडी में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन (ओरिजिनल मंजुलिका) और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर दर्शकों को डर और हंसी का जबरदस्त डोज़ दे रही है। ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता को आगे बढ़ाते हुए यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...