1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पंजाब लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा की डेट किया जारी

पंजाब लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा की डेट किया जारी

पंजाब लोक सेवा आयोग ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 की pre exam अक्तूबर में आयोजित की जाएगी। वहीं इससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग ने 3 जनवरी को अधिसूचना घोषित कर अप्रैल माह में परीक्षा कराने का विचार किया था।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब लोक सेवा आयोग ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 की pre exam अक्तूबर में आयोजित की जाएगी। वहीं इससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग ने 3 जनवरी को अधिसूचना घोषित कर अप्रैल माह में परीक्षा कराने का विचार किया था। लेकिन समय पर परीक्षा नहीं हो पाई। इस परीक्षा में 322 पदों पर भर्ती की जानी है। पंजाब लोक सेवा आयोग ने जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया है कि पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (PCS) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार के दिन 26 अक्तूबर 2025 को आयोजित कराई जायेगी। पंजाब लोक सेवाआयोग द्वारा पंजाब PCS 2025 परीक्षा के लिए आवेदन 3 जनवरी से 31 जनवरी तक मांगे गए थे। इसमें 322 पदों को भरा जायेगा, इसमें कई प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं के पद हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

बतादें कि इन पदों में 46 रिक्तियां पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के लिए हैं, जबकि 17 पद पुलिस उपाधीक्षक (DSP), 27 तहसीलदार, 121 आबकारी व कराधान अधिकारी (ETO), 13 खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी, 49 ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO), 21 सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, 03 श्रम-सह-सुलह अधिकारी, 12 रोजगार सृजन व कौशल विकास अधिकारी, और 13 उप अधीक्षक जेल ग्रेड-2 / जिला परिवीक्षा अधिकारी के लिए निर्धारित हैं।

पंजाब पीसीएस 2025 भर्ती प्रक्रिया में आवेदको का चयन 3 चरण में होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और अंत में साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 अंकों के दो पेपर होंगे। अभी से करें पीसीएस की तैयारी करें देश सेवा। अभी से इसकी तैयारी करेंगे तो आप को परीक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी अभी से परीक्षा के लिये माइड मेकअप कर लें ताकि आप का पूरा ध्यान परीक्षा में रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...