1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार में कल ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में शामिल होंगे राहुल गांधी: युवाओं से की अपील कहा-White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से पूछिए सवाल

बिहार में कल ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में शामिल होंगे राहुल गांधी: युवाओं से की अपील कहा-White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से पूछिए सवाल

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय पहुंचेंगे। यहां पर वो पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से कहा कि, White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से बेरोजगारी, महंगाई, पलायन समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय पहुंचेंगे। यहां पर वो पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से कहा कि, White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से बेरोजगारी, महंगाई, पलायन समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछिए।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।

उन्होंने आगे लिखा, आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए-सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...