1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी का बड़ा अटैक, बोले-भाजपा और नीतीश ने बिहार को बनाया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’

गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी का बड़ा अटैक, बोले-भाजपा और नीतीश ने बिहार को बनाया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’

पटना में बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) और भाजपा की गठबंधन सरकार ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पटना में बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) और भाजपा की गठबंधन सरकार ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। इससे पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गोपाल खेमका (Gopal Khemka)  की हत्या पर सरकार को निशाने पर लेते हुए बिहार में जंगलराज होने का आरोप लगा दिया था।

पढ़ें :- Lucknow News : ठाकुरगंज हृदयविदारक हादसे पर सीएम योगी सख्त, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए आदेश

राहुल गांधी का नीतीश-भाजपा गठबंधन सरकार पर सीधा अटैक

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि ‘आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ने कहा कि अब वक्त नए बिहार का है। उन्होंने लिखा कि ‘हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।’

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। गोपाल खेमका (Gopal Khemka)  पटना के जाने-माने व्यवसायी थे। गोपाल खेमका (Gopal Khemka)  के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में कर दी गई थी। उस समय भी काफी हंगामा हुआ था। पटना के पॉश इलाके में खुलेआम बड़े व्यवसायी की मौत ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर ऐसे समय में जब बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, तो गोपाल खेमका की हत्या ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा पकड़ा दिया है, जिससे वे सरकार को घेर सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने बताया हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते?

व्यवसायी वर्ग में गोपाल खेमका (Gopal Khemka)  का बड़ा रसूख था। उनकी हत्या से बिहार का व्यवसायी वर्ग सदमे में है। गोपाल खेमका की हत्या से बिहार की राजनीति भी गरमा गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि ‘थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।’

पढ़ें :- पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित चारों हस्तियों को दी बधाई, बोले- इनके योगदान से समृद्ध होगा संसद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...