1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हरियाणा चुनाव समीक्षा बैठक में राहुल गांधी की दो टूक, बोले- पार्टी हित से ऊपर नेताओं ने खुद को रखा…

हरियाणा चुनाव समीक्षा बैठक में राहुल गांधी की दो टूक, बोले- पार्टी हित से ऊपर नेताओं ने खुद को रखा…

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) के आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई गई ​थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha opposition leader Rahul Gandhi) ने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी रहा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge) के आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई गई ​थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha opposition leader Rahul Gandhi) ने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी रहा।

पढ़ें :- Infosys के फाउंडर ने 996 कलचर की वकालत, नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी बड़ी बहस, लोग बोले- मांग है अव्यवहारिक

सूत्रों ने बताया कि चुनाव परिणामों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी (Fact Finding Committee) बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। बैठक खत्म होने के बाद अजय माकन ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले और अप्रत्याशित हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने बैठक की और हरियाणा में हार के कारणों पर विचार किया। हम अपना विश्लेषण जारी रखेंगे। आगे क्या कार्रवाई होगी इसके बारे में केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) आपको बाद में बताएंगे?

जानकारी के लिए बता दें कि कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव को बैठक में नहीं बुलाया गया था। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा को भी बुलाया गया था।

राहुल गांधी ने भी उठाया सवाल

इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पर एक पोस्ट में EVM में कथित खराबी के खिलाफ “शिकायत” दर्ज करने के प्रयास में चुनाव आयोग के साथ एक संभावित बैठक का संकेत दिया था। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को सूचित कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

पढ़ें :- X Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ठप, यूजर्स नहीं देख पा रहे हैं अपनी ही प्रोफाइल

बीजेपी ने जीतीं 48 सीटें

बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 में से 48 सीटों पर प्रचंड बहुमत हासिल की है। वहीं, दस साल से सत्ता में रही बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने में नाकाम रही कांग्रेस 37 सीटें जीत पाई है। इसके अलावा इनेलो ने 2 सीटें जीतीं हैं। साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है। हालांकि, उन्होंने बीजेपी को आलाकमान से मुलाकात के बाद समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...