1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का सराहनीय कदम, PAK की गोलीबारी में अनाथ हुए 22 बच्चों की शिक्षा का उठाएंगे खर्च

राहुल गांधी का सराहनीय कदम, PAK की गोलीबारी में अनाथ हुए 22 बच्चों की शिक्षा का उठाएंगे खर्च

Rahul Gandhi News: संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। राहुल गांधी उन 22 बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की पुंछ में फायरिंग के दौरान अपने माता-पिता को खोया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में जानकारी दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi News: संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। राहुल गांधी उन 22 बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की पुंछ में फायरिंग के दौरान अपने माता-पिता को खोया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- BMC Elections Result 2026 : बीजेपी की जीत के बाद गरजे निशिकांत दुबे, ठाकरे बंधुओं को दी सीधी चुनौती, बोले- अब मुंबई आकर मिलूंगा…

पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी उन 22 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने एक या दोनों माता-पिता को खो दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ किसी भी मतभेद से इनकार किया, लेकिन कहा कि उनकी पार्टी पिछले नौ महीनों से सत्तारूढ़ दल के साथ समन्वय समिति के गठन का इंतज़ार कर रही है।

तारिक हमीद कर्रा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर राजौरी पहुंचे थे, उन्होंने सोमवार देर रात संवाददाताओं को बताया, “पुंछ और राजौरी में (7 से 10 मई के बीच) पाकिस्तानी गोलाबारी में कई नागरिक हताहत हुए और संपत्तियों को नुकसान पहुँचा। विनाशकारी गोलाबारी के बाद राहुल गांधी ने पुंछ का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने हमसे स्कूल जाने वाले उन बच्चों की सूची तैयार करने को कहा, जिन्होंने अपने एक या दोनों माता-पिता, खासकर कमाने वाले, को खो दिया है, और हमने उन्हें सूची सौंप दी।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...