HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन

Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन

Rail Ticket Reservation Rules: त्योहारों या शादियों के सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिसको देखते हुए लोग कई महीनों पहले ही टिकट बुक करवा लेते हैं। हालांकि, अब रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन (Rail Ticket Reservation) को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत रेल यात्री अब केवल 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक करा सकेंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rail Ticket Reservation Rules: त्योहारों या शादियों के सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिसको देखते हुए लोग कई महीनों पहले ही टिकट बुक करवा लेते हैं। हालांकि, अब रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन (Rail Ticket Reservation) को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत रेल यात्री अब केवल 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक करा सकेंगे।

पढ़ें :- भारत में जल्द पानी से पटरियों पर रफ्तार भरेगी ट्रेन, पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में पहली ट्रेन का रूट भी तय

दरअसल, मौजूदा समय में रेल यात्री 120 दिन पहले ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन कर सकते हैं। लेकिन आगामी एक नवंबर से यात्री 60 दिन पहले तक ही टिकट बुक कर सकेंगे। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है। हालांकि, मंत्रालय के आदेश का 31 अक्टूबर तक बुक की जाने वाली टिकटों पर नहीं पड़ेगा और यात्री 120 दिन पहले टिकट ले सकेंगे। यात्री उन टिकटों को भी कैंसल कर सकेंगे, जिनके जाने में 60 दिन से अधिक समय बचा हुआ है।

दूसरी तरफ, दिन के समय चलने वाली ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर इस नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा। उनमें पहले की तरह ही समय सीमा जारी रहेगी। इसके अलावा, फॉरेन टूरिस्ट्स ट्रेनों की टिकट पहले की ही तरह 365 दिन पहले बुकिंग की जा सकेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...