Rajya Sabha Bye-Election: राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 24 दिसंबर को उपचुनाव होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल, ओडिशा व हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं।
Rajya Sabha Bye-Election: राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 24 दिसंबर को उपचुनाव होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल, ओडिशा व हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं।
निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अनुसार, राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha Bye-Election) से जुड़ी अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। उम्मीदवार के पास 13 दिसंबर तक नामांकन वापस लेने का मौका होगा। 20 दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। आयोग को 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है।