HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें

Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें

Rajya Sabha Bye-Election: राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 24 दिसंबर को उपचुनाव होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल, ओडिशा व हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rajya Sabha Bye-Election: राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 24 दिसंबर को उपचुनाव होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल, ओडिशा व हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते! जानें कब हो सकती है वोटिंग

निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अनुसार, राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha Bye-Election) से जुड़ी अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। उम्मीदवार के पास 13 दिसंबर तक नामांकन वापस लेने का मौका होगा। 20 दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। आयोग को 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...