1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Rekha Jhunjhunwala :  रेखा झुनझुनवाला ने इस ई-गेमिंग कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेची

Rekha Jhunjhunwala :  रेखा झुनझुनवाला ने इस ई-गेमिंग कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेची

दिग्गज निवेशक रहे स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rekha Jhunjhunwala : दिग्गज निवेशक रहे स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला (Late Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ (Nazara Technologies Ltd) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने शुक्रवार को एनएसई पर ₹1225.63 के औसत रेट पर नज़ारा टेक्नोलॉजीज के 14.23 लाख शेयर और बीएसई (BSE) पर ₹1225.19 के औसत भाव पर कंपनी के 13 लाख शेयर बेचे हैं। शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति में 6 जून, 2025 तक गेमिंग और ईस्पोर्ट्स फर्म में 44,45,120 शेयर और 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

“9 जून 2025 से 12 जून 2025 तक, उन्होंने (दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति) कुल 17,21,500 शेयर (यानी 1.9648 प्रतिशत) बेचे थे और 13 जून 2025 को, उन्होंने 27,23,620 शेयर बेचे, जिसके परिणामस्वरूप अंतिम खुलासे के बाद से कुल 5.0734 प्रतिशत का परिवर्तन हुआ।

फाइलिंग में कहा गया है, “आज की तारीख में नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में स्वर्गीय श्री राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति की कोई हिस्सेदारी नहीं है।”

बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने शुक्रवार को एनएसई (NSE) पर नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के 14.23 लाख शेयर और बीएसई पर कंपनी के 13 लाख शेयर बेचे।

 

पढ़ें :- Fortis Healthcare : फोर्टिस हेल्थकेयर ने इतने करोड़ में खरीदा बेंगलुरु का ये हॉस्पिटल,फोकस में शेयर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...