मार्च महीने में कार खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। दरअसल , इस महीने कार डीलर्स अपने पुराने और नए स्टॉक को क्लियर करने के लिए कई शानदार ऑफर दे रहे हैं।
देश की सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर पर कंपनी मार्च महीने में 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। 2024 मॉडल पर 73,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर 40,000 रुपये का कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी है। साथ ही 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। Renault Triber की एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.74 लाख रुपये तक है।
इंजन की बात करे तो इस गाड़ी में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स का विकल्प है।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
ट्राइबर मैन्युअल गियरबॉक्स में 17.65 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 14.83 kmpl का माइलेज देती है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए भी उपयुक्त बनाता है।