Republic Day Parade Ticket Booking: भारत 26 जनवरी, 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। इस मौके पर हर साल की तरह दिल्ली में राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड आयोजित की जाएगा। जिसके लिए आज यानी 2 जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। वहीं, आप घर बैठे परेड की टिकट बुक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं-
Republic Day Parade Ticket Booking: भारत 26 जनवरी, 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। इस मौके पर हर साल की तरह दिल्ली में राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड आयोजित की जाएगा। जिसके लिए आज यानी 2 जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। वहीं, आप घर बैठे परेड की टिकट बुक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं-
दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने 2 2 जनवरी से 2025 से रिपब्लिक डे परेड, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट की टिकट ब्रिकी शुरू होने की जानकारी दी हैं। मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी) और बीटिंग रिट्रीट (28 और 29 जनवरी) के लिए टिकट 02 जनवरी, 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आमंत्रण पोर्टल (http://aamantran.mod.gov.in) और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या दिल्ली भर में निर्धारित काउंटरों पर उपलब्ध हैं। कीमतें: ₹20-₹100। प्रवेश के लिए पहचान पत्र साथ लाएँ।”
Tickets for the #RepublicDayParade (January 26) & #BeatingRetreat (Jan 28 & 29) go on sale from Jan 02, 2025. Available online via Aamantran Portal (https://t.co/IWK0rkcp4i) & app, or at designated counters across Delhi. Prices: ₹20–₹100. Bring ID for entry.
Details:… pic.twitter.com/d8jhqll51D
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) January 1, 2025
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। रिपब्लिक डे परेड के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये और 20 रुपये हैं। जबकि, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रुपये और बीटिंग रीट्रीट के टिकट की कीमत 100 रुपये है। घर बैठे अपने ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका
1- सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाएं।
2- आमंत्रण वेबसाइट पर रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बुक करने का ऑप्शन दिखेगा।
3- अपनी आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
4- फिर टिकट की संख्यां के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करें।
ऐप के जरिये करें बुकिंग
1- गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से आमंत्रण मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।
2- अपनी डिटेल्स दर्ज करने के बाद रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट वाले टिकट सिलेक्ट करें।
3- फिर ऑनलाइन पेमेंट करके परेड की टिकट बुक कर लें।
अगर आप गणतंत्र दिवस परेड की ऑफलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो दिल्ली में जगह-जगह पर आधिकारिक बूथ और काउंटर लगाए गए हैं। जहां से ऑरिजिनल फोटो आईडी के साथ जाकर टिकट बुक करवा सकते हैं।