Sanju Samson Fitness: आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च होने होने जा रही है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं, पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि संजू सैमसन इस सीजन सभी मैच खेलेंगे।
Sanju Samson Fitness: आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च होने होने जा रही है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं, पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि संजू सैमसन इस सीजन सभी मैच खेलेंगे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, युवा ऑलराउंडर रियान पराग आईपीएल 2025 के अपने पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे, फ्रेंचाइजी ने कहा कि संजू सैमसन पूरी तरह से फिट होने के बाद नियमित नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे। फ़्रैंचाइज़ी ने यह भी कहा कि सैमसन को अभी विकेटकीपिंग और फ़ील्डिंग के लिए मंज़ूरी नहीं मिली है। हालाँकि, सैमसन कोई भी मैच नहीं छोड़ेंगे क्योंकि फ़्रैंचाइज़ी ने कहा है कि वह विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद टीम गुवाहाटी में 26 मार्च को गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं, टीम का तीसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ है। इन तीनों मैचों में रियान पराग की कप्तानी परीक्षा होगी। अगर संजू सैमसन विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।