आरजेडी और कांग्रेस फिर से विभाजन की राजनीति को हवा देंगे। लेकिन हम विकास और विश्वास की राजनीति करते हैं। इसलिए जब विपक्ष नफरत की राजनीति की बात करे तो उसका जवाब हमें सेवा की राजनीति से देना है। जब वे बिहार को पीछे धकेलने वाली बाते करें, तो हम उज्ज्वल भविष्य का Roadmap बताएंगे। जब वो विभाजन की राजनीति करें तो हमें लोगों को जोड़ने वाली बात करनी है।
पटना। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, बिहार की धरती पर आने के कुछ दिन पहले मुझे SCO डिफेंस मिनिस्टर्स की बैठक में भाग लेने चीन जाना पड़ा। वहां बैठक के दौरान जो बैकड्रॉप लगाया गया था, उसमें इस बार नालंदा विश्वविद्यालय को सम्मिलित कराया गया था क्योंकि भारत और चीन के बीच का जो सांस्कृतिक सेतु है वह बिहार की धरती है। इतना ही नहीं चीन के साथ जो bilateral meeting यानि द्विपक्षीय बातचीत हुई उसके बाद जो गिफ्ट एक्सचेंज हुआ उसमें मैंने चीन के रक्षा मंत्री को एक मधुबनी पेंटिंग दी थी, जिसका नाम है ‘ट्री ऑफ़ लाइफ’। उसका भी बिहार की धरती से नाता जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि, अब जब मैं आप लोगों के बीच हूं तो मुझे साफ़ दिख रहा है कि हमारा भाजपा का जो संगठन है वह भी एक तरह का वृक्ष ही है जिसकी जड़ों को मज़बूत करने का काम हमारा परिश्रमी और दृढ़ इच्छाशक्ति वाला कार्यकर्ता ही करता है। भाजपा में हर कोई कार्यकर्ता भाव से ही काम करता है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न बैठा हुआ हो। यही हमारी पार्टी की मजबूती का आधार है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। आज, बिहार प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक कोई साधारण आयोजन नहीं है, यह वह क्षण है जब हम अपने महान अतीत से प्रेरणा लेकर आने वाले चुनावों की रणनीति तय करेंगे, संगठन को नई दिशा देंगे और अपने कार्यकर्ताओं के संकल्प को जन आंदोलन में बदलेंगे।
साथ ही कहा, लोगों को समझाएं कि भाजपा केवल सरकार नहीं चलाती, समाज निर्माण करती है। कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां केवल कुर्सी पाने की लालसा से प्रेरित हैं, लेकिन भाजपा की प्रेरणा है सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र-निर्माण। कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियों का केवल एक ही मोटिवेशन होता हैं, सत्ता में बने रहना। जबकि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है भारत के हर नागरिक का गरिमामय जीवन सुनिश्चित करना। ऐसी नीतियां बनाना जिसमें हर वर्ग का विकास हो। सभी को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित हो। भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने।
आरजेडी और कांग्रेस फिर से विभाजन की राजनीति को हवा देंगे। लेकिन हम विकास और विश्वास की राजनीति करते हैं। इसलिए जब विपक्ष नफरत की राजनीति की बात करे तो उसका जवाब हमें सेवा की राजनीति से देना है। जब वे बिहार को पीछे धकेलने वाली बाते करें, तो हम उज्ज्वल भविष्य का Roadmap बताएंगे। जब वो विभाजन की राजनीति करें तो हमें लोगों को जोड़ने वाली बात करनी है। जब वो बिहार के लोगों को मुद्दों से भटकाएं तो, हम शिक्षित बिहार की बात करें। आप सभी को पता है कि मखाना को GI टैग दिया गया है। आज बिहार का हमारा मखाना, सिर्फ एक पारंपरिक खाद्य पदार्थ नहीं रहा बल्कि अब वह सुपरफूड के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त कर चुका है। यह सभी बिहार-वासियों के लिए गर्व का विषय है।
रक्षामंत्री ने कहा कि, लालू यादव जी कहते थे उन्होंने बिहार को ‘स्वर्ग नहीं, स्वर दिया’—लेकिन सच यह है साथियों कि उन्होंने बिहार को न स्वर्ग दिया, न स्वर और न ही स्वाभिमान। बस दिया तो डर, भ्रष्टाचार और दबंगों का राज। बिहार की जनता अब जाग चुकी है। इसलिए अब यहां जातिवाद नहीं बल्कि विकासवाद चलेगा। इस बार चुनाव सिर्फ़ विकास पर होगा, और जवाब मिलेगा उन सभी को जो बिहार को फिर अंधेरे में धकेलना चाहते हैं। हमारी सरकार ने सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए जाति जनगणना की अनुमति दे दी है। मोदी जी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दिलाई है। यही तो है कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे ले जाना।