1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine War : रूस की बमबारी से यूक्रेन के तीन शहरों में अंधेरा, बुनियादी ढांचों को पहुंचा नुकसान

Russia Ukraine War : रूस की बमबारी से यूक्रेन के तीन शहरों में अंधेरा, बुनियादी ढांचों को पहुंचा नुकसान

रूस यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से किए गए ताजा हमले में यूक्रेन के कुछ शहरों को काफी नुकसान हुआ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Ukraine War : रूस यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से किए गए ताजा हमले में यूक्रेन के कुछ शहरों को काफी नुकसान हुआ है। खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन में कम से कम 60 मिसाइल हमले किए। मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो सबसे बड़े शहरों कीव और खार्किव में बिजली और पानी की सेवाएं बाधित हो गईं।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

शुक्रवार को यूक्रेन के कम से कम तीन शहरों से धमाकों की खबर है। यूक्रेन में अथॉरिटी का दावा है कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukrain) के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों को गहरा नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन में जिस तरह से रूसी मिसाइले आग उगल रही थी, उसे देखते हुए लोगों को अलर्ट करने के लिए अलार्म बजाए गए हैं। बता दें कि रूस ने इसी साल अक्टूबर के मध्य में यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर कई बड़े मिसाइल हमले किए। जिसका नतीजा यूक्रेन के लोगों को बिजली आपूर्ति ठप का सामना करना पड़ रहा है। खर्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह साइनीहुबोव ने कहा कि शहर के अहम और जरूरी बुनियादी ढांचों को रूसी मिसाइलों ने निशाना बनाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...