1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukrain War : पुतिन ने मिसाइलों से लिया ड्रोन अटैक का बदला , जेलेंस्की के शहर क्रिवी रिह पर गिराए दो मिसाइल

Russia-Ukrain War : पुतिन ने मिसाइलों से लिया ड्रोन अटैक का बदला , जेलेंस्की के शहर क्रिवी रिह पर गिराए दो मिसाइल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग 18 महीने से लगातार जारी है। दोनो तरफ से हमले हो रहे है।  रूस और यूक्रेन के बीच चल  रहा युद्ध बढ़ता ही जा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia-Ukrain War : रूस और यूक्रेन के बीच जंग 18 महीने से लगातार जारी है। दोनो तरफ से हमले हो रहे है।  रूस और यूक्रेन के बीच चल  रहा युद्ध बढ़ता ही जा रहा है।  राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ड्रोन अटैक का बदला  मिसाइलों से लिया है। पुतिन ने यूक्रेन को नष्ट करने की ठान ली है। मिसाइल अटैक से क्रिवी रिह की कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गईं। इस  अक्रामक हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। इससे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐलान किया उनके सैनिक मॉस्को में युद्ध वापस ले रहे हैं।

पढ़ें :- Alexey Navalny Death : परिवार को सौंपा गया एलेक्सी नवलनी का शव , जेल में हुई थी हफ्ते पहले मौत

खबरों के मुताबिक , आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने सोमवार को कहा कि मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में एक आवासीय इमारत पर दो मिसाइलें दागी गई हैं। दूसरी मिसाइल ने इमारत की चौथी और नौवीं मंजिल को नष्ट कर दिया है। इस इमारत में लोग थे। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...