1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC में साउथ अफ्रीका के लिए Ryan Rickelton ने रचा इतिहास; अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

WTC में साउथ अफ्रीका के लिए Ryan Rickelton ने रचा इतिहास; अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

Ryan Rickelton's Double Century: पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। रिकेलटन अपनी टीम की ओर से WTC में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके दोहरे शतक के बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर बना लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ryan Rickelton’s Double Century: पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। रिकेलटन अपनी टीम की ओर से WTC में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके दोहरे शतक के बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर बना लिया है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ रेयान रिकेलटन साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार पारी की शुरुआत करने उतरे। रिकेलटन ने दूसरे दिन 266 गेंदें खेलकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह पहली बार टेस्ट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हुए दोहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे और वर्ल्ड क्रिकेट के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी ( कम गेंदों के मामले में)

हर्षल गिब्स – 211 गेंदें बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2003)

ग्रीम स्मिथ – 238 गेंदें बनाम बांग्लादेश (चिटगोंग, साल 2008)

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

गैरी कर्स्टन – 251 गेंदें बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, साल 2001)

रेयान रिकेलटन – 266 गेंदें बनाम पाकिस्तान (केपटाउन, साल 2025)

जैक कैलिस – 267 गेंदें बनाम भारत (सेंचुरियन, साल 2010)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...