HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Healthy Breakfast Sabudana khichdi Recipe: इस तरह से बनाएं साबूदाने की खिचड़ी बनेगी बेहद टेस्टी और हेल्दी

Healthy Breakfast Sabudana khichdi Recipe: इस तरह से बनाएं साबूदाने की खिचड़ी बनेगी बेहद टेस्टी और हेल्दी

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे साबुदाने की खिचड़ी न पसंद हो। बहुत से लोग व्रत के अलावा ब्रेकफॉस्ट में भी साबूदाने की खिचड़ी को बनाकर खाते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sabudana khichdi Recipe : शायद ही कोई ऐसा हो जिसे साबुदाने की खिचड़ी न पसंद हो। बहुत से लोग व्रत के अलावा ब्रेकफॉस्ट में भी साबूदाने की खिचड़ी को बनाकर खाते है।

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में कुछ चटपटा खाने का मन हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो तो ट्राई करें मसाला मैकरोनी

Sabudana khichdi Recipe

इसके पीछे की वजह है कि साबूदाने की खिचड़ी सुपाच्य होती है। साथ ही बहुत ही कम तेल मसाले वाली होती है। साथ ही हेल्दी भी होती है। तो चलिए आज हम आपको टेस्टी सी साबूदाने की खिचड़ी बनाने का तरीका बताते है इसे आप बिना व्रत के ब्रेकफॉस्ट में भी खा सकते है।

Sabudana khichdi Recipe

साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी।

पढ़ें :- Special Soup: सर्दियों में ब्रेकफास्ट में ट्राई करें गर्मा गर्म ज्वार वेजी सूप

एक कप भीगा हुआ साबूदाना, दो बड़े चम्मच घी या जो भी तेल आप इस्तेमाल करती हो, एक छोटी चम्मच जीरा, – एक कटे हुए उबले आलू, 1/4 कप भुनी हुई मूगंफली, दस से बारह करी पत्ता, दो बरीक कटी हुई हरी मिर्च, 1/4 कप दरदरी कुटी हुई मूगंफली, 3/4 छोटी चम्मच सैंधा नमक, 1/2 छोटी चम्मच, दरदरी कुटी हुई काली मिर्च, हरा धनिया ,नींबू ।

Sabudana khichdi Recipe

साबूदाना खिचड़ी बनाने का आसान सा तरीका

एक कप साबूदाना को अच्छे से धो कर दो से तीन घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए। भीग जाने पर पानी पूरी तरह हटा दीजिए। अब पैन में दो बड़े चम्मच घी डाल लर गरम कीजिए। गरम घी में एक छोटी चम्मच जीरा डाल कर हल्का भूनिए।

फिर इसमें एक उबला हुआ आलू छोटा-छोटा काट कर डाल कर इन्हें दो मिनट भूनिए। भुन जाने पर इसमें ¼ कप भुने हुए मूंगफली के दाने डाल कर हल्का भूनिए। फिर इसमें दस से बारह करी पत्ता डाल कर चटकने दीजिए।

पढ़ें :- शाम की चाय हो या फिर सुबह का नाश्ता ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी मटर की घुघुरी

Sabudana khichdi Recipe

अब इसमें दो बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाल कर हल्का भूनिए। भुन जाने पर इसमें भिगोए हुए साबूदाना और ¼ कप दरदरा कुटा हुआ मूंगफली पाउडर डाल कर मिलाएं।

मिला लेने पर इसमें ¾ छोटी चम्मच सेंधा नमक और ½ छोटी चम्मच दरदरी कुटी हुई काली मिर्च डालिए। इसे लगातार चलाते हुए मीडियम फ्लेम पर पकाएं जब तक इसका रंग ट्रांसपेरेंट नहीं हो जाता।

Sabudana khichdi Recipe

साबूदाना का रंग बदलने पर फ्लेम को एकदम धीमा करके इसे ढक कर दो मिनट पकाएं। समय पूरा होने पर इसे लगातार चलाते हुए वापस दो मिनट पकाएं। फिर इसमें हरा धनिया डाल कर मिलाएं। अंत में इसमें 1 नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिलाएं। फिर फ्लेम बंद करके इसे परोसिए और इसके स्वाद का आनंद लीजिए।

पढ़ें :- Broccoli Paratha: सुबह की गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें हेल्दी ब्रोकली पराठे का नाश्ता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...