1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sabudana Vada: व्रत में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी साबूदाने का वड़ा, इसे खाने से लंबे समय तक नहीं लगेगी भूख और प्यास

Sabudana Vada: व्रत में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी साबूदाने का वड़ा, इसे खाने से लंबे समय तक नहीं लगेगी भूख और प्यास

अपने देश में सिर्फ तीज त्यौहारों पर ही नहीं सप्ताह के किसी न किसी दिन कोई न कोई महिला व्रत उपवास जरुर रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी महिलाओं में शामिल हैं तो आज हम आपके लिए खास रेसिपी लेकर आये है।जिसे खाकर आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और भूख भी नहीं लगेगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अपने देश में सिर्फ तीज त्यौहारों पर ही नहीं सप्ताह के किसी न किसी दिन कोई न कोई महिला व्रत उपवास जरुर रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी महिलाओं में शामिल हैं तो आज हम आपके लिए खास रेसिपी लेकर आये है।जिसे खाकर आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और भूख भी नहीं लगेगी।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

खाने में हेल्दी भी है। वैसे आप चाहे को इसे ऐसे भी नाश्ते के दौर पर स्नैक्स की तरह खा सकती है। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सामग्री

साबूदाना – 2 कप
मूंगफली – 1 कप
उबले हुए आलू – 2
हरी मिर्च कटी – 4-5
काली मिर्च पाउडर
नमक स्वाद अनुसार
हरा धनिया कटा, तेल – तलने के लिए

साबूदाना वड़ा बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले रात में साबूदान को धोकर एक बर्तन में भिगोकर रख दें। सुबह एक कड़ाही गैस पर रखें और मीडियम आंच पर मूंगफली दाने को भूनें। मूंगफली भुनने के बाद गैस पर आलू उबलने के लिए रख दें।अब मूंगफली को बारीक कूट लें।

उसके बाद भिगोए साबूदाना को दूसरे बर्तन में ट्रांसफर करें और पानी अच्छी तरह से पोछ लें।अब इसमें उबले हुए आलू को मैश कर, काली मिर्च पाउडर, कुटे हुए मूंगफली दाने, बारीक कटी हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें और आपस में इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं करें। साबूदाना वड़ा का मिश्रण तैयार है। अब मिश्रण हाथ में लेकर उन्हें वड़े का आकार देते जाएं।

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। गर्म तेल में साबूदाना वड़े डालें और उन्हें दोनों तरफ से डीप फ्राई करें। कुछ देर तक तलने के बाद साबूदाना वड़ा पलटें और दूसरी ओर से डीप फ्राई करें। साबूदाना वड़े तब तक तलें जब तक कि दोनों ओर से क्रिस्पी होकर सुनहरे न हो जाएं। स्वाद से भरपूर साबूदाना वड़े आप हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...