यूपी (UP) के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में बिजली विभाग (Electricity Department) के एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (Superintendent Engineer) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तुगलकी फरमान देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
लखनऊ। यूपी (UP) के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में बिजली विभाग (Electricity Department) के एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (Superintendent Engineer) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तुगलकी फरमान देते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी ग्राहक बिल नहीं जमा कर रहे हैं, उनके घर में आग लगा दो।
अधीक्षण अभियंता : घर में आग लगा दो
ये सहारनपुर, यूपी में पॉवर कॉरपोरेशन के अफसर धीरज जायसवाल हैं। कह रहे हैं कि कोई ग्राहक बिजली बिल जमा न करे तो आग लगा दो।@Dhirajkumarjai4 @UPPCLLKO @myogiadityanath pic.twitter.com/zjtXVGpdcH
— Brijesh Shakya (@Brijesh_2020_) November 13, 2024
बता दें कि सहारनपुर में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर धीरज जायसवाल (Superintendent Engineer Dheeraj Jaiswal) ने अधीनस्थों संग वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) की। इस दौरान उन्होंने बकाये बिजली बिल को जमा कराए जाने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो ग्राहक बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनके घरों में आग लगा दीजिए।