Samsung Smart Ring: अब सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड (Samsung Galaxy Unpacked) इवेंट का आयोजन जुलाई किए जाने की उम्मीद है। जिसमें कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 (Galaxy Z Fold 6) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 (Galaxy Z Flip 6) स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) की कीमत लीक के जरिये सामने आ चुकी है।
Samsung Galaxy Ring: अब सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड (Samsung Galaxy Unpacked) इवेंट का आयोजन जुलाई किए जाने की उम्मीद है। जिसमें कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 (Galaxy Z Fold 6) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 (Galaxy Z Flip 6) स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) की कीमत लीक के जरिये सामने आ चुकी है।
टिप्स्टर की मानें, तो अमेरिका में सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) की कीमत 300 डॉलर से 350 डॉलर के बीच हो सकती है। यहां तक की ब्रांड इसे मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है। कंपनी इसे 9 अलग-अलग साइज में लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर योगेश ब्रार के मुताबिक, Galaxy Ring की कीमत भारत में 35 हजार रुपये हो सकती है।
Galaxy Ring के संभावित फीचर्स की बात करें तो रिंग में SpO2, हार्ट रेट, स्लीप समेत अन्य हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग का फीचर्स मिल सकते हैं। ये डिवाइस Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है। सूत्रों के मुताबिक, यह आयोजन पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के उद्घाटन से ठीक दो सप्ताह पहले 10 जुलाई को होगा।