1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. संजय गांधी अस्पताल के कर्मचारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग

संजय गांधी अस्पताल के कर्मचारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग

जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि, प्रशासन के इस कदम से उनके सामने बेरोजगारी का संकट आ गया है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि, संजय गांधी अस्पताल के बंद होने से क्षेत्र की लाखों जनता की दवा इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने संजय गांधी अस्पताल को संचालित करने की मांग उठाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमेठी। संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन दिया है। कर्मचारी विगत 35 वर्षों से कार्यरत हैं। प्रशासन की ओर से अस्पताल पर की गई कार्रवाई के बाद कर्मचारियों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि, प्रशासन के इस कदम से उनके सामने बेरोजगारी का संकट आ गया है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि, संजय गांधी अस्पताल के बंद होने से क्षेत्र की लाखों जनता की दवा इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने संजय गांधी अस्पताल को संचालित करने की मांग उठाई है।

 

कर्मचारियों ने अमेठी की जनता की चिकित्सा सुविधा एवं निरपराधी कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज का संचालन कराए जाने तथा उचित व निष्पक्ष जांच कराये जाने व दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग उठाई है। इस मौके पर संजय सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, संजय सिंह परिहार, विपिन श्रीवास्तव, शांती देवी, रामेश्वर विश्वकर्मा,मुरलीधर, गुड्डी रानी, चन्द्रमान पाण्डेय, फूलचन्द्र तिवारी, राधेश्याम, राजेश यादव, राम प्रकाश, रीता त्रिपाठी, सुमन, माधुरी पाल आदि मौजूद सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

रिपोर्ट-कौशल किशोर मिश्रा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...