HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Saurabh Murder Case : कातिल मुस्कान की जेल में बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर, बोले-प्रेग्नेंसी के दिखे लक्षण, होगा ये टेस्ट

Saurabh Murder Case : कातिल मुस्कान की जेल में बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर, बोले-प्रेग्नेंसी के दिखे लक्षण, होगा ये टेस्ट

यूपी के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) की आरोपी मुस्कान की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। मुस्कान को जेल में कई उल्टी भी हुई है। जेल सूत्रों की माने तो मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का दोबारा मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) की आरोपी मुस्कान की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। मुस्कान को जेल में कई उल्टी भी हुई है। जेल सूत्रों की माने तो मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का दोबारा मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा है। प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist and obstetrician of Pyare Lal District Hospital) अब जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट (Gynecological Test) करेगी। इसके बाद ही क्लियर होगा कि मुस्कान प्रेग्नेंट है या नहीं। महिला जिला अस्पताल से डॉक्टर 10 अप्रैल तक कभी भी जेल पहुंचकर उसका गायनेकॉलजिकल टेस्ट (Gynecological Test) कर सकती हैं। इसको लेकर हलचल तेज हुई है।

पढ़ें :- जेल में बंद मुस्कान है गर्भवती, उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट आई पाॅजिटिव,अब उसका कराया जाएगा अल्ट्रासाउंड

पहले जांच में थी स्वस्थ

19 मार्च से मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला (Lover Sahil Shukla)मेरठ जिला जेल में बंद हैं। दोनों पर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है। जेल में दाखिल होने के बाद मुस्कान का प्राथमिक मेडिकल परीक्षण हुआ था, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई थी। जेल सूत्रों की माने तो हाल के दिनों में उसमें बार-बार जी मिचलाने, उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं, जो गर्भावस्था के संकेत भी हो सकते है।

वहीं बार-बार स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर दूसरा कारण जेल में ड्रग्स का न मिलना भी हो सकता है। अब डॉक्टर की जांच के बाद ही हकीकत का पता चलेगा। जेल अधिकारी भी इसी तरह की बात कर रहे हैं।

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक?

पढ़ें :- शिवानी ने पति दीपक गला दबाकर की हत्या, पोस्टमार्टम में खुला पत्नी का झूठ,परिजनों का आरोप नौकरी पाने के लिए की हत्या

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा (Senior Jail Superintendent Dr. Veeresh Raj Sharma) ने बताया कि मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) की जेल में हल्की तबीयत खराब हुई थी। हालांकि, अब उसकी स्थिति ठीक है। वहीं, प्रेग्नेंसी के मुद्दे पर कहा कि गायनिक डॉक्टर को बुलाया गया है। उनकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसे पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

मिलेगी नियम के अनुसार सुविधा

मुस्कान अगर प्रेग्नेंट मिलती है तो उसे गर्भवती महिलाओं को दी जानेवाली सभी सुविधाएं जेल में मिलेंगी। एक गर्भवती महिला की तरह उसकी देखभाल की जाएगी। हालांकि, गर्भवती होने पर भी जमानत मिलना मुश्किल है। साथ ही, उसका DNA टेस्ट भी संभव है। इसमें देखा जाएगा कि होने वाला बच्चा साहिल का या सौरभ का है ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...