1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3.   Sawan 2024 Second Monday : कल सावन का दूसरा सोमवार है , तैयार कर लें पूजा की थाली

  Sawan 2024 Second Monday : कल सावन का दूसरा सोमवार है , तैयार कर लें पूजा की थाली

सावन मास आरंभ हो चुका है। सावन का दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई को पड़ रहा है। सावन के सोमवार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

  Sawan 2024 Second Monday : सावन मास आरंभ हो चुका है। सावन का दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई को पड़ रहा है। सावन के सोमवार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। शिव पुराण में सावन के सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता हैं कि सावन महीने के सोमवार को भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। देवों के देव महादेव और माता पार्वती की विधिविधान से पूजा अर्चना करने के लिए विशेष पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है। मान्यता है कि भगवान शिव को उनकी पसंद की वस्तुएं अर्पित की जाए तो उनकी कृपा बरसती है।

पढ़ें :- 08 दिसंबर 2025 का राशिफलः सोमवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत, नौकरी से लेकर बिजनेस में मिलेगा फायदा

भगवान शिव पूजन सामग्री
भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग,गंगा जल,दूध,दही, घी,शहद और चीनी,सफेद चंदन,पुष्प, फूल माला,अक्षत,बेलपत्र,धतूरा,भांग,धूप, दीप,अगरबत्ती,फल, मिठाई, शिव चालीसा,शिव पूजा सामग्री,भस्म, अभ्रक, कुश का आसन,हवन सामग्री, माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, एक दीपक, कपूर।

सावन के सोमवार के दिन व्रत रखकर शिव शंकर की पूजा करने, मंत्र जाप, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और व्रत आदि करने का विधान है। ऐसा करने से महादेव की कृपा से जीवन का संकट दूर होता है और पाप से मुक्ति मिलती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...