1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan 2024 Start Date: चातुर्मास और सावन इस तारीख से होगा शुरू, भगवान शिव करेंगे सृष्टि का संचालन

Sawan 2024 Start Date: चातुर्मास और सावन इस तारीख से होगा शुरू, भगवान शिव करेंगे सृष्टि का संचालन

: ज्‍योतिषशास्‍त्र में हर व्रत-त्‍योहार का बहुत महत्‍व है। चातुर्मास यानि भगवान विष्‍णु के चार महीने। मान्‍यता है कि इस दौरान भगवातविष्‍णु पाताल लोक में जाकर राजा बलि के यहां पर विश्राम करते हैं। धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार चातुर्मास के समय में भगवान विष्‍णु पाताल लोक में चार महीने के लिए शयन करते हैं

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sawan 2024 Start Date: ज्‍योतिषशास्‍त्र में हर व्रत-त्‍योहार का बहुत महत्‍व है। चातुर्मास यानि भगवान विष्‍णु के चार महीने। मान्‍यता है कि इस दौरान भगवातविष्‍णु पाताल लोक में जाकर राजा बलि के यहां पर विश्राम करते हैं। धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार चातुर्मास के समय में भगवान विष्‍णु पाताल लोक में चार महीने के लिए शयन करते हैं और इसी वजह से ये समय किसी भी तरह के शुभ कार्य और विवाह आदि के लिए अशुभ माना जाता है।

पढ़ें :- Kalashtami Remedies : साल की अंतिम कालाष्टमी पर करें ये उपाय, शत्रुओं से मुक्ति और धन संबंधी समस्याओं का होता है निवारण

कब शुरु हो रहा है चातुर्मास

पंचांग के आधार पर देखा जाए तो 16 जुलाई को 08:33 पीएम से आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 17 जुलाई को 09:02 पीएम पर होगा. उदयातिथि के आधार पर देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है, इसलिए 17 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा.

भगवान शिव के सावन का आरंभ

इसी महीने 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती है। किवदंती है कि जो भी व्‍यक्‍ति इस महीने में भगवान शिव की सच्‍चे मन से आराधना करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। मनवांछित जीवनसाथी पाने के लिए भी सावन का महीना बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है।

चातुर्मास में इन बातों का रखें ध्‍यान

इन महीनों में तेल, दही के साथ चावल, मूली, बैंगन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इस अवधि में भगवान विष्‍णु क्षीर सागर में विश्राम करते हैं और मां लक्ष्‍मी उनकी लगातार सेवा करती हैं। इस समय में मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान विष्‍णु के मंत्रों का जाप करें।

नहीं होते शुभ कार्य

चातुर्मास के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य जैसे विवाह, उपनयनसंस्‍कार, ग्रह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। चार महीने के बाद देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्‍णु अपनी निद्रा से उठकर फिर से सृष्टि का संचालन आरंभ कर देते हैं।

पढ़ें :- 7 दिसंबर 2025 का राशिफल : तुला राशि वालों को उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा, मकर और कुंभ राशि वालों की इनकम बढ़ सकती है, जानें मेष से मीन तक राशिफल

इस बार सावन का महीना क्‍यों है खास

संक्रांति की गणना के अनुसार इस बार सावन के मास में रोटक व्रत लग रहा है। शास्‍त्रों की मानें तो इस साल सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, जिस सावन में 5 सोमवार पड़ते हैं उसे रोटक व्रत कहते हैं। रोटक व्रत रखने से भगवान शिव और मां पार्वती सभी इच्‍छाएं पूरी करते हैं।

किवदंती है कि श्रावण के महीने में भगवान शिव ने मां पार्वती की तपस्‍या से प्रसन्‍न होकर उन्‍हें अपनी अर्धांगिनी बनाना स्‍वीकार किया था। तभी से ये प्रचलन चला आ रहा है कि जो भी कन्‍या श्रावण के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत करती है उसे भी मां पार्वती की तरह मनचाहे वर की प्राप्‍ति होती है।

 

 

पढ़ें :- Rahu Ketu Transit 2026 : साल 2026 में राहु-केतु के गोचर , जानें शुभ-अशुभ प्रभाव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...