HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan 2024 Vrat Festivals : सावन में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार , देंखे पूरी लिस्ट

Sawan 2024 Vrat Festivals : सावन में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार , देंखे पूरी लिस्ट

देवों के देव महादेव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है, जो कि 19 अगस्त 2024 तक रहेगा। सावन में भोलेनाथ (Shiv ji) की भक्ति करने वालों की अधूरी इच्छाएं पूरी होती हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sawan 2024 Vrat Festivals : देवों के देव महादेव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है, जो कि 19 अगस्त 2024 तक रहेगा। सावन में भोलेनाथ (Shiv ji) की भक्ति करने वालों की अधूरी इच्छाएं पूरी होती हैं।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

सावन में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार
22 जुलाई- सावन का पहला सोमवार, श्रावणी मेले का शुभारंभ, कांवड़ यात्रा का आरंभ, महाकाल की पहली सवारी
23 जुलाई- सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत,
24 जुलाई- सावन संकष्टी चतुर्थी व्रत, गजानन संकष्टी चतुर्थी
27 जुलाई- सावन मास की कालाष्टमी, सावन मासिक जन्माष्टमी
29 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार, महाकाल की दूसरी सवारी
30 जुलाई- सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई- कामिका एकादशी,
01 अगस्त- सावन का पहला प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत
2 अगस्त- सावन शिवरात्रि
04 अगस्त- दर्श अमावस्या, हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या
05 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार, महाकाल की तीसरी सवारी
06 अगस्त- सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत
07 अगस्त- हरियाली तीज
09 अगस्त- नाग पञ्चमी
10 अगस्त- कल्कि जयंती
11 अगस्त- भानु सप्तमी, तुलसीदास जयंती
12 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार, महाकाल की चौथी सवारी
13 अगस्त- सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
16 अगस्त- वरलक्ष्मी व्रत, सिंह संक्रांति, सावन पुत्रदा एकादशी
17 अगस्त- सावन का दूसरा प्रदोष व्रत, शनि प्रदोष व्रत
19 अगस्त- सावन का पांचवां सोमवरा, महाकाल की पांचवीं सवारी, सावन पूर्णिमा, रक्षा बंधन, राखी, गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, पंचक आरंभ

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...