1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan 2025 Shadi Upay :  सावन में इन उपायों को करने से चटपट होगा विवाह , ऐसे करें महादेव की पूजा

Sawan 2025 Shadi Upay :  सावन में इन उपायों को करने से चटपट होगा विवाह , ऐसे करें महादेव की पूजा

शिव भक्त सावन का इंतजार करते है। बाबा भोले को समर्पित सावन मास जन-जन में शिवतत्व समाहित किए हुए हर हर बम बम का उदृघोष करती है। शिव, सावन और सदभाव प्रकृति के नवरूप है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sawan 2025 Shadi Upay :  शिव भक्त सावन का इंतजार करते है। बाबा भोले को समर्पित सावन मास जन-जन में शिवतत्व समाहित किए हुए हर हर बम बम का उदृघोष करती है। शिव, सावन और सदभाव प्रकृति के नवरूप है। हर बार सावन नया लगता है और हर बार शिव नये लगते है। सावन के महीने में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता मान्यता है कि मनचाहा वर पाने के लिए या विवाह में आ रही बाधाओं के लिए शिवपार्वती की पूजा विशेष रूप से फलदायी होती है।

पढ़ें :- 2026 MG Hector facelift : 2026 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट 11.99 लाख रुपये में लॉन्च,  जानें नए फीचर्स और  डिलीवरी 

इस महीने में, भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, उन्हें बेलपत्र, फूल, और धतूरा चढ़ाते हैं, और व्रत रखते हैं।

शिव मंत्र
सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखना अत्यंत फलदायी माना गया है। इस दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और शहद चढ़ाएं। साथ ही “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करते हुए अपने मनचाहे जीवनसाथी की प्रार्थना करें।
रोजाना “ॐ ह्रीं गौर्यै नमः” मंत्र का जाप करें, जिससे विवाह योग मजबूत होते हैं।

शिव कथा
सावन में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की पौराणिक कथा सुनना अथवा उसका पाठ करना बेहद शुभ होता है। यह कथा मानसिक शांति देती है और विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने में मदद करती है।

विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपाय
सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त रूप से पूजा करने, 11 या 21 बेलपत्र पर राम नाम लिखकर शिवलिंग को अर्पित करने, और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

पढ़ें :- Pradosh Vrat 2025 : इस दिन रखा जाएगा वर्ष का आखिरी प्रदोष व्रत , जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...