HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Secret of Beautiful Skin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरत स्किन का ये है राज, इस तरह से रखती हैं चेहरे का ध्यान

Secret of Beautiful Skin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरत स्किन का ये है राज, इस तरह से रखती हैं चेहरे का ध्यान

कृति अधिक देर तक अपने चेहरे पर मेकअप नहीं लगा कर रखती है। शूटिंग के फौरन बाद अपने चेहरे से मेकअप और धूल और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Secret of Kriti Sanon’s Beautiful Skin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) हर युवा के दिल पर राज करती हैं। उनकी खूबसूरती का तो हर को कायल है। ऊपर से लॉग हाइट और स्लिम फीगर के साथ उनकी ग्लोईंग स्किन लोगों को दीवाना बनाती है।

पढ़ें :- Summer Skin Care: गर्मियों में ग्लोईंग और बेदाग चेहरे के लिए लगाएं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताएं ये फेसपैक

कृति सेनन (Kriti Sanon)  ने अपनी खूबसूरत स्किन का राज शेयर किया है। जिसमें कृति मेकअप के बाद चेहरे को क्लीन करने के साथ ही नाइट स्किन केयर रुटीन फॉलों करती है। कीर्ति ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करके अपने स्किन केयर रुटीन (Skin care routine of actress Kriti Sanon)  के बारे में अपने फैंस को बता रही है।

Beautiful skin of actress Kriti Sanon

मेकअप और धूल और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करती है

कृति अपने खूबसूरत स्किन (beautiful skin) के साथ जरा भी लापरवाही नहीं करती है। कृति अधिक देर तक अपने चेहरे पर मेकअप नहीं लगा कर रखती है। शूटिंग के फौरन बाद अपने चेहरे से मेकअप और धूल और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करती है।

पढ़ें :- What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें

फेस को सबसे पहले क्लीजिंग ऑयल का यूज करती है

इसके लिए वो डबल क्लींज करती है। इसके लिए क्लींजिंग ऑयल, फेसवॉश का यूज करती है। कृति अपने फेस को सबसे पहले क्लीजिंग ऑयल का यूज करती है। जिससे कि आंखों के आसपास से लेकर चेहरे का सारा मेकअप साफ हो जाए।

Beautiful skin of actress Kriti Sanon

इसके बाद फेसवॉश से चेहरा दो धोती है। इसके अलावा सुबह चेहरा फ्रेश और ग्लोईंग नजर आए इसके लिए रात में वो मॉइश्चराइजर से लेकर रेटिनॉल सीरम, नियासिनामाइड टोनर, हाइड्रेटिंग सीरम और लिपबाम का यूज करती है। चेहरे के साथ साथ कृति अपनी आइब्रो और आईलैशेज की भी केयर करती है।

Beautiful skin of actress Kriti Sanon

पढ़ें :- इस स्क्रब को लगाने से ऑयली स्किन वालों को चेहरे की चिपचिपाहट से मिलेगा छुटकारा

चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले वो रोजवाटर स्प्रे जरुर करती हैं

कृति डेली रात में सोने से पहले कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल के मिक्सचर आईब्रो और आईलैशेज पर जरुर लगाती है। चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले वो रोजवाटर स्प्रे जरुर करती हैं ताकि सीरम स्किन में आराम से अब्जार्ब हो जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...