1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सीमा हैदर को पाकिस्तान से आया बुलावा, बहन बोली- तुम्हारे बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं, वापस आ जाओ तुम्हें कोई नहीं मारेगा

सीमा हैदर को पाकिस्तान से आया बुलावा, बहन बोली- तुम्हारे बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं, वापस आ जाओ तुम्हें कोई नहीं मारेगा

Seema Haider News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लोग सीमा हैदर को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तानी महिला पर पहलगाम हमले से लिंक और जासूसी के आरोप लगाए। वहीं, युद्ध जैसे हालातों के बीच सीमा की बहन ने दावा किया है कि उनके (सीमा) बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं हैं। उसे वापस पाकिस्तान आ जाना चाहिए। इसके साथ ही भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि पाकिस्तान वापस लौटने पर सीमा और उसके बच्चों के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Seema Haider News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लोग सीमा हैदर को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तानी महिला पर पहलगाम हमले से लिंक और जासूसी के आरोप लगाए। वहीं, युद्ध जैसे हालातों के बीच सीमा की बहन ने दावा किया है कि उनके (सीमा) बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं हैं। उसे वापस पाकिस्तान आ जाना चाहिए। इसके साथ ही भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि पाकिस्तान वापस लौटने पर सीमा और उसके बच्चों के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुर्का पहने हुए महिला सीमा हैदर से वापस पाकिस्तान लौटने की अपील कर रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही महिला सीमा हैदर की बहन रीमा है। ये वीडियो सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रही महिला कहती है- “सीमा तुमने कभी तो अपने परिवारवालों से प्यार किया होगा। वहां हालात सुरक्षित नहीं है। जब भारत वाले तुम्हें भेजना चाहते हैं तो तुम आना क्यों नहीं चाहती। तुम्हारे बच्चे सुरक्षित नहीं है।”

बुर्के वाली महिला आगे कहती है- “तुम (सीमा हैदर) वापस आ जाओ। तुम्हें कोई नहीं मारेगा। तुम गुलाम हैदर भाई की पत्नी हो। वो तुम्हें माफ कर देंगे। तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। अपने बच्चों का सोचा।” इसके बाद महिला कहती है- “मैं मोदी जी से, योगी जी से कहना चाहूंगी कि हमारी मदद करें। जब वहां वीजा वाले लोगों का वीजा खारिज कर उन्हें भेज सकते हैं तो सीमा को क्यों नहीं भेज सकते। उसका तो रिश्तेदार भी वहां नहीं है।”

सीमा हैदर का नहीं हुआ तलाक? 

वीडियो में दिख रही महिला सीमा हैदर और उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के तलाक की बात को झूठ बताती है। महिला कहती है- “वह (सीमा) चार बच्चों को गैरकानूनी तरीके से ले गई है। उसका कोई तलाक नहीं हुआ। वह झूठ बोलती है।”

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...