सूर्य पुत्र शनि देव की जयंती साल 2025 में 27 मई को मनाई जाएगी। इस बार इस दिन बहुत शुभ संयोग है। इस दिन मंगलवार है और ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है।
Shani Jayanti-Bada Mangal 2025 : सूर्य पुत्र शनि देव की जयंती साल 2025 में 27 मई को मनाई जाएगी। इस बार इस दिन बहुत शुभ संयोग है। इस दिन मंगलवार है और ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। एक साथ दोनों तिथियां पड़ने से इसे धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। मान्यता के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और शनि देव और हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।
यदि आप शनि जयंती के दिन हनुमान जी और शनि देव से जुड़े उपायों को को करते हैं तो शनि की ढैय्या, साढेसाती, दशा, अंतर्दशा का बुरा प्रभाव खत्म हो सकता है। इसके साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है। शनि देव और हनुमान जी की पूजा से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और शत्रुओं पर भी आप विजय प्राप्त करते हैं। शनि जयंती के दिन आप नीचे दिए गए उपाय कर सकते हैं।
पूजा के दौरान हनुमान जी को चोला चढ़ाएं साथ ही सिंदूर व चमेली का तेल भी आप अर्पित कर सकते हैं।
इस दिन हनुमान जी के मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का 108 बार जप करने से आपके जीवन की सभी दुख-विपदाएं दूर हो सकती हैं।
हनुमान जी की पूजा के बाद शनिदेव को सरसों का तेल, काले तिल, नीला फूल आपको अर्पित करना चाहिए।
शनि जयंती पर पूजा के दौरान “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जप आप कर सकते हैं।
इस दिन काले वस्त्र, काला चना, सरसों का तेल, लड्डू, लोहे का सामान आदि दान करने से भी आपको लाभ की प्राप्ति होगी।