1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking video: जब देवभूमि उत्तराखंड में अचानक इंसान की तरह सांड ने चलाई स्कूटी, देखने वाले हुए दंग

Shocking video: जब देवभूमि उत्तराखंड में अचानक इंसान की तरह सांड ने चलाई स्कूटी, देखने वाले हुए दंग

उत्तराखंड ऋषिकेश की गलियों में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. यहां एक सांड खड़ी स्कूटी को अपने सींगों अड़ाकर चलाता हुआ सड़क पर दौड़ता नजर आया. यह हैरान कर देने वाली घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सांड अचानक एक पार्क की गई स्कूटी को उठाता है और उसे खींचते हुए सड़क पर ले जाता है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shocking video: उत्तराखंड ऋषिकेश की गलियों में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. यहां एक सांड खड़ी स्कूटी को अपने सींगों अड़ाकर चलाता हुआ सड़क पर दौड़ता नजर आया. यह हैरान कर देने वाली घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सांड अचानक एक पार्क की गई स्कूटी को उठाता है और उसे खींचते हुए सड़क पर ले जाता है.

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

यह दृश्य इतना अनोखा था कि जिसने भी देखा, दंग रह गया. हालांकि देखकर ये भी लगता है कि संभवत: उसके सींग स्कूटी में फंस गए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर हैरानी के साथ-साथ मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर घूमते मवेशियों पर नियंत्रण की मांग की है.

वीडियो में दिखता है कि सांड सड़क पर खड़ी एक स्कूटी पर चढ़ जाता है और संभवत: उसके आगे के दो पैर और सींग उसमें फंसा जाते हैं. स्कूटी के टायर फ्री है और वह तेजी से आगे की ओर चलने लगती है. साथ- साथ सांड भी पीछे के दो पैरों के सहारे अपने आप भागने लगता है.

थोड़ा आगे जाकर स्कूटी किसी रेलिंग से टकराकर गिर जाती है और सांड एक किनारे हो जाता है. लोगो इस वीडियो को शेयर कर एक से एक फनी कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि सांड को स्कूटी चलानी थी तो कोई कह रहा है कि वह जल्दी में स्कूटी से निकलना चाहता था. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि सांड ने स्कूटी को चुरा लिया है.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...