HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. शूटर अखिल श्योराण ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड पर साधा निशाना, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लहराया तिरंगा

शूटर अखिल श्योराण ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड पर साधा निशाना, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लहराया तिरंगा

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का कोटा हासिल कर चुके अंगदपुर के शूटर अखिल श्योराण (Shooter Akhil Sheoran) ने इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 (Asian Shooting Championship 2024) में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक (Gold Medal)  जीता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जकार्ता। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का कोटा हासिल कर चुके अंगदपुर के शूटर अखिल श्योराण (Shooter Akhil Sheoran) ने इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 (Asian Shooting Championship 2024) में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक (Gold Medal)  जीता है। अखिल के पदक जीतने पर परिवार व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

पढ़ें :- Avani Lekhara ने पैरालंपिक में लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल; डेब्यूटेंट Mona Agarwal को मिला ब्रांज

बागपत (Baghpat) के अंगदपुर गांव (Angadpur Village) के रहने वाले किसान रविंद्र श्योराण के बेटे अखिल श्योराण (Akhil Sheoran) ने शुक्रवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 (Asian Shooting Championship 2024) जकार्ता में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में 460.2 के स्कोर कर स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है।

इससे पहले अखिल ने चीन के हांगझाऊ में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले के साथ 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले भी अखिल ने अजरबैजान में हुई आईएसएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप (ISSF World Shooting Championship) व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य व टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को पांचवां ओलंपिक कोटा दिलाया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...