HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाजारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजने लगे कान्हा जी

बाजारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजने लगे कान्हा जी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व नजदीक है इसी को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। इस समय बाजारों में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रृंगार किया जा रहा है। इसके अलावा कान्हा जी का मेकअप भी होता है। इसमें कलर से लेकर सभी प्रकार के काम किए जाते हैं। बाजार गुलजार होने के के साथ ही श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे हुए हैं और अपने-अपने कान्हा जी की मूर्ति लेकर आ रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व नजदीक है इसी को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। इस समय बाजारों में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रृंगार किया जा रहा है। इसके अलावा कान्हा जी का मेकअप भी होता है। इसमें कलर से लेकर सभी प्रकार के काम किए जाते हैं। बाजार गुलजार होने के के साथ ही श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे हुए हैं और अपने-अपने कान्हा जी की मूर्ति लेकर आ रहे हैं।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व का बेहद महत्व है। माना जाता है भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात के समय श्री कृष्ण जी ने कंस का अंत करने के लिए धरती पर जन्म लिया था। तभी से इस खास तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

भगवान के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में अलग ही उत्साह और धूम देखने को मिलती है। इस दिन भक्त सच्चे मन से भगवान की पूजा-अर्चना कर उनके नाम का उपवास रखते हैं, रात्रि के समय भगवान को स्नान आदि करा 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है, इसके बाद श्रीकृष्ण के जन्म के समय विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है।

रिपोर्ट – रुपक त्यागी

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...