1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Side Effects of Ear Caddling: आप जानते हैं क्या होती है ईयर कैडलिंग, होते हैं ये खौफनाक नुकसान

Side Effects of Ear Caddling: आप जानते हैं क्या होती है ईयर कैडलिंग, होते हैं ये खौफनाक नुकसान

कान गंदगी और मैल को साफ करने के लिए ईयर कैडलिंग तरीके को अपनाया जाता है। कान को साफ करने के लिए कैंडल का यूज होता है। इसमें कान के मैल को वैक्स यानी मोम या पैराफिन से साफ किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side Effects of Ear Caddling:  कान गंदगी और मैल को साफ करने के लिए ईयर कैडलिंग (Ear Caddling) तरीके को अपनाया जाता है। कान को साफ करने के लिए कैंडल का यूज होता है। इसमें कान के मैल को वैक्स यानी मोम या पैराफिन से साफ किया जाता है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

हेलो स्वास्थ्य नामक वेबसाइड में प्रकाशित लेख के अनुसार इसे कान या ऑरेकुलर कॉनिंग थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है। हालंकि इस प्रक्रिया को लेकर कई तरह के मत है। कई लोगो का मानना है कि ईयर कैंडलिंग (Ear Caddling) हानिकारक है वहीं कुछ फायदे भी होते है। तो चलिए जानते है ईयर कैडलिंग करने का तरीका।

ईयर कैडलिंग (Ear Caddling) के लिए एक कॉन के आकार का ईयर कैंडल जिसका कान साफ करना हो उसके कान के अंदर डाला जाता है और कॉन रुपी ईयर कैंडल के उपरी हिस्से पर आग लगा दी जाती है।

कान न जलने पाए या कोई दुर्घटना न घटे इसके लिए कान से थोड़ी दूर आग पहुंचने से पहले इसे कान से हटा लिया जाता है। कान का मैल ईयर कैंडल खींच लेती है और मैल कैंडल में जमा हो जाता है। ईयर कैंडलिंग के फायदो को लेकर साइंटिफिक एवडेंस नहीं है, लेकिन ईयर कैंडल के मैन्युफ्रैक्टर और प्रैक्टिशनर इसके कई फायदे बताते है।

ईयर कैंडलिंग (Ear Caddling) के होते हैं ये नुकसान

पढ़ें :- Summer Health Tips For Students : गर्मियों में छात्र स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान ,ऊर्जा से भरे रहें

ईयर कैडलिंग (Ear Caddling) के जलने का डर रहता है। अगर जरा सी भी चूक हुई तो इसके बाल, कान और चेहरा जल सकता है। इसलिए एफडीए ने इसे बेहद खतरनाक बताया है।

नोट- यह लेख आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखा गया है। हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है। आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...