HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Side effects of talcum powder: गर्मियों में पसीने की बद्बू और घमौरियों से बचने के लिए आप भी तो नहीं कर रहे भर भर कर टेलकम पाउडर का इस्तेमाल

Side effects of talcum powder: गर्मियों में पसीने की बद्बू और घमौरियों से बचने के लिए आप भी तो नहीं कर रहे भर भर कर टेलकम पाउडर का इस्तेमाल

गर्मियों में पसीने और चिपचिपे पन की वजह से स्किन में रैशेज, खुजली और घमौरियां या दाने निकलने लगते है। जिसकी वजह से लोग पाउडर लगाते है। टेलकम पाउडर से घमौरियां नहीं होती और पसीने में चिपचिपेपन में राहत मिलती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side effects of talcum powder:  गर्मियों में पसीने और चिपचिपे पन की वजह से स्किन में रैशेज, खुजली और घमौरियां या दाने निकलने लगते है। जिसकी वजह से लोग पाउडर लगाते है। टेलकम पाउडर से घमौरियां नहीं होती और पसीने में चिपचिपेपन में राहत मिलती है। इसलिए कई लोगो को आपने देखा होगा लोग खूब भर भर कर पाउडर लगाए रहते है। पर क्या आप जानते हैं डेली इतना पाउडर लगाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

पढ़ें :- Weight Loss Drink: वेट लॉस करने के लिए डेली पीएं ये ड्रिंक, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

कई बार लोग पसीने की बदबू या चिपचपाहट से बचने के लिए अपनी अंडरआर्म्स और कमर पर पाउडर लगा लेते हैं। ऐसा करने से पसीना तुरंत सूख तो जाता है लेकिन उन्हें स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।

दरअसल टेलकम पाउडर में स्टार्च पाया जाता है जो स्किन इन्फेक्शन का एक बड़ा कारण हो सकता है। इतना ही नहीं गर्मियों में अगर आप बहुत अधिक पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे सांस से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।

दरअसल, पाउडर के छोटे-छोटे कण हमारे सांस के जरिए शरीर के अंदर चले जाते हैं जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत, घबराहट, खांसी और बैचेनी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।खासतौर से उन लोगो के लिए जिन्हें अस्थमा या सांस से संबंधित बीमारियां है उन्हें पाउडर का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

हाल ही में हुई कुछ रिसर्च में सामने आया है कि टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। मार्केट में बिक रहे कुछ टेलकम पाउडर्स में एस्बेस्टस जैसे हानिकारक पदार्थ भी पाए जाते हैं। इनके डेली इस्तेमाल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।

पढ़ें :- Benefits of coconut oil: नारियल तेल लगाने से ही नहीं इसका सेवन करने से शरीर, बाल और स्किन को होते हैं कई गजब के फायदे

इसके अलावा टेलकम पाउडर से स्किन के पोर्स क्लॉग होने का खतरा रहता है। जिसके चलते स्किन और अधिक ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन पर रैशेज की समस्या हो सकती है। अगर आपको पहले से ही रैशेज की समस्या है तो टेलकम पाउडर लगाने से बचें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...