HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बांग्लादेश में बिगड़े हालात: दिल्ली के रास्ते लंदन जा सकती हैं शेख हसीना

बांग्लादेश में बिगड़े हालात: दिल्ली के रास्ते लंदन जा सकती हैं शेख हसीना

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा अब उग्र हो चुकी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़कर भाग गईं हैं। वहीं, सेना प्रमुख ने कहा कि, वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनावाएंगे। इन सबके बीच खबर आ रही है कि देश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत आ सकती हैं। इसके बाद वो दिल्ली से लंदन के लिए यहां से फ्लाइट लेने की तैयारी में है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bangladesh: बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा अब उग्र हो चुकी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़कर भाग गईं हैं। वहीं, सेना प्रमुख ने कहा कि, वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनावाएंगे। इन सबके बीच खबर आ रही है कि देश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत आ सकती हैं। इसके बाद वो दिल्ली से लंदन के लिए यहां से फ्लाइट लेने की तैयारी में है।

पढ़ें :- दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने युनूस सरकार को दिया कड़ा संदेश, बोले- हिंदुओं का उत्पीड़न रोकने को तत्काल उठाएं कदम

उधर, सेना की तरफ से बांग्लादेश पर नियंत्रण और प्रधानमंत्री हसीना के देश छोड़ने के मद्देनजर दिल्ली के चाणक्यपुरी में मौजूद बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बता दें कि, शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के साथ ही उनकी 15 सालों की सरकार का अंत हो गया है। अब आर्मी चीफ वकार-उज-जमां का कहना है कि सेना अंतरिम सरकार का गठन करेगी।

केंद्र जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे- ममता
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...