1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: गर्मी में भी ठंडक पहुचाएंगे ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा ग्लो

Skin Care: गर्मी में भी ठंडक पहुचाएंगे ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा ग्लो

गर्मियों में चेहरे का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। वजह है चिलचिलाती धूप, पसीना से फेस पर जमने वाली गंदगी से होने वाली दिक्कतें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

FacePack: गर्मियों में चेहरे का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। वजह है चिलचिलाती धूप, पसीना से फेस पर जमने वाली गंदगी से होने वाली दिक्कतें। इसलिए गर्मियों में चेहरे की साफ सफाई करने और एक अच्छा से फेस पैक लगाए।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

जिससे गर्मी, धूल और धूप से होने वाली दिक्कतों से चेहरे को बचाया जा सके। इसके लिए ऐसे फेस पैक (FacePack)का चुनाव बहुत आवश्यक है जिसे लगाने से न सिर्फ चेहरे को ठंडक मिले बल्कि चेहरा पर चमक भी आएं।

तो चलिए आपको कुछ ऐसे फेस पैक (FacePack) के बारे में बताने जा रहे है जिसे लगाकर आप अपने फेस को ठंडक पहुंचा सकती है। पहले गर्मियों को जो सबसे अधिक मिलता है वो है खीरा।

These face packs will bring coolness even in summer

लोग सलाद और रायता के अलग कई तरह से इसे खाते है। खाने में जितना फायदेमंद है उतना ही चेहरे पर लगाने से भी फायदेमंद है। खीरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। वहीं, एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग और सूदिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है।

पढ़ें :- Benefits of Kombucha Tea: पाचन, स्किन, बाल और दिल से संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं कोम्बुचा चाय, पढ़ें इसे पीने के गजब के फायदे और रेसिपी

आप इन दोनों इंग्रीडिएंट की मदद से एक बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। फेसपैक बनाने के लिए आपको आधा खीरा, एक चम्मच एलोवेरा जेल की जरुरत पड़ेगी।

सबसे पहले खीरे को कद्दूकस या ब्लेंड कर लें। अब आप इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अपने फेस को क्लीन करके इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

Consume only these three leaves regularly

पुदीना त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड रंगत को निखारने और आपके चेहरे को अधिक ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए दो से तीन बड़े चम्मच दही और मुट्ठी भर ताज़े पुदीने के पत्ते को लेकर मिक्सर में पीस लें। अब अपने फेस को क्लीन करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी की मदद से धो लें।

These face packs will bring coolness even in summer

पढ़ें :- Ragi face pack: चेहरे की डेड स्किन और ब्लैकहैड्स हटाकर ग्लो लाता है रागी का फेसपैक

ग्रीन टी और शहद का मास्क भी चेहरे को ठंडक पहुंचाता है। शहद स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। आप इसकी मदद से बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर सकते हैं।

सबसे पहले ग्रीन टी को पांच से दस मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें। पत्तियों को छान लें और पेस्ट बनाने के लिए चाय को शहद के साथ मिलाएं। आप इसे अपने चेहरे पर बार-बार लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...