HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone Under ₹7000: मोटोरोला ने सस्ते दामों में Moto G05 को भारत में किया लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और प्राइस

Smartphone Under ₹7000: मोटोरोला ने सस्ते दामों में Moto G05 को भारत में किया लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और प्राइस

Moto G05 launched in India Under ₹ 7000: मोटोरोला ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Moto G05 है, जो पिछले साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुए Moto G04 का सक्सेसर है। हालांकि, Moto G05 में खरोंच और गिरने से बेहतर सुरक्षा के साथ बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ अपग्रेड किए गए कैमरे और तेज़ चिपसेट भी मिलते हैं। Moto G05 में पंच-होल डिस्प्ले और पैनटोन क्यूरेटेड रंगों के साथ एक वीगन लेदर डिज़ाइन है। नया मोटोरोला बजट फोन चिपसेट, कैमरा और बैटरी में अपग्रेड के साथ आता है। आइए, Moto G05 के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Moto G05 launched in India Under ₹7000: मोटोरोला ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Moto G05 है, जो पिछले साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुए Moto G04 का सक्सेसर है। हालांकि, Moto G05 में खरोंच और गिरने से बेहतर सुरक्षा के साथ बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ अपग्रेड किए गए कैमरे और तेज़ चिपसेट भी मिलते हैं। Moto G05 में पंच-होल डिस्प्ले और पैनटोन क्यूरेटेड रंगों के साथ एक वीगन लेदर डिज़ाइन है। नया मोटोरोला बजट फोन चिपसेट, कैमरा और बैटरी में अपग्रेड के साथ आता है। आइए, Moto G05 के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- शादी की सालगिरह पर पहले दूल्हा दूल्हन की तरह तैयार हुए दंपत्ति, और फिर उठाया ऐसा कदम जिसे देख सबके उड़ गए होश

Moto G05 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वाटर टच तकनीक के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले दी गयी है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विज़न जैसे फ़ीचर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स Android 15 चलाता है। इसे दो साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है। नए मोटोरोला फोन में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि फ़ोन दो दिन की बैटरी लाइफ़ देता है। अन्य फीचर्स में आईपी52 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेज साउंड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Moto G05 की प्राइस की बात करें तो भारत में Moto G05 के एकमात्र 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन दो पैनटोन क्यूरेटेड कलर- प्लम रेड और फ़ॉरेस्ट ग्रीन में आता है। दोनों कलर वैरिएंट में वेगन लेदर फ़िनिश है। यूजर्स Moto G05 को 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart से खरीद सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...