Smartphones Launching This Week: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही भारत में स्मार्टफोन मार्केट की रौनक बढ़ने जा रही है। रेडमी, मोटोरोला, वनप्लस समेत कई ब्रांड इस सप्ताह 6 जनवरी से 12 जनवरी के बीच अपने नए फोन लॉन्च करने जा रहे हैं। जिनकी लॉन्च डेट व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
Smartphones Launching This Week: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही भारत में स्मार्टफोन मार्केट की रौनक बढ़ने जा रही है। रेडमी, मोटोरोला, वनप्लस समेत कई ब्रांड इस सप्ताह 6 जनवरी से 12 जनवरी के बीच अपने नए फोन लॉन्च करने जा रहे हैं। जिनकी लॉन्च डेट व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
भारत में 6 से 12 जनवरी के बीच लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
1- Redmi 14C 5G: रेडमी का यह स्मार्टफोन 6 जनवरी को लॉन्च होगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 4GB RAM, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.99-इंच एचडी+ डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 MP रियर कैमरा और 5 MP सेल्फी सेंसर के साथ 5,160एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद हैं। इस फोन की अनुमानित कीमत 10,999 रुपये है।
2- OnePlus 13: यह स्मार्टफोन 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। यह मोबाइल एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15, पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलिट, 16GB RAM, 6.82-इंच की 2K+ LTPO AMOLED (120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4500nits पिक ब्राइटनेस, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर), Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा (50 MP के तीन लेंस+फ्रंट पर 32 MP सेल्फी कैमरा) और 6,000एमएएच डुअल-सेल बैटरी मिल सकती है। इस फोन की अनुमानित कीमत 63,000 रुपये हैं।
3- OnePlus 13R: यह स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में ही 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा। इसमें 6,000mAh बैटरी मिलने की पुष्टि वनप्लस कर चुका है। इसके साथ ही 80W SuperVOOC चार्जिंग, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 12GB RAM, 6.78-इंच की 1.5K BOE OLED पैनल वाली स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर मिल सकता है। इस फोन की अनुमानित कीमत 40,000 रुपये हैं।
4- Moto G05: यह लो बजट स्मार्टफोन 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। इसमें Mediatek Helio G81 Extreme प्रोसेसर, RAM Boost तकनीक से लैस 12GB RAM और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच HD+ स्क्रीन मिल सकती है। साथ ही 50MP Quad Pixel रियर कैमरा व 8 MP फ्रंट कैमरा और 5,200mAh battery दी जाएगी। इस फोन की अनुमानित कीमत 9,999 रुपये है।
5- OPPO Reno 13: यह फोन 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 12GB RAM, 6.59-इंच की 1.5के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एमोलेड डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट), 50 MP Sony OIS बैक कैमरा और 50 MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,600एमएएच बैटरी मिल सकती है। इस फोन की अनुमानित कीमत 29,999 रुपये है।
6- OPPO Reno 13 Pro: ओपो का यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को भारत में पेश होगा। इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 6.83″ 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन, 16GB RAM, 50MP Triple Rear और 50MP Selfie Camera के एंट्री ले सकता है। पावर बैकअप के 80W Flash चार्ज तथा 50W Wireless चार्जिंग तकनीक से लैस 5,800mAh Battery मिल सकती है। इस फोन की अनुमानित कीमत 39,999 रुपये है।
7- POCO X7 5G: पोको का यह हैंडसेट 9 जनवरी को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट, 12GB RAM और 5,110mAh बैटरी के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है। फोन में 1.5K डिस्प्ले, 50MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की अनुमानित कीमत 19,999 रुपये है।
8- POCO X7 Pro: यह फोन भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगा, जोकि चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 का रिब्रांडिड वर्जन हो सकता है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 6.67″ 1.5K OLED स्क्रीन, 6,000mAh Battery तथा 90W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोन में 50 MP बैक और 32 MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन की अनुमानित कीमत 27,999 रुपये है।