1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. 15 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं स्मृति ईरानी? इस सुपर हिट शो में आएगीं नजर, झूमे फैंस

15 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं स्मृति ईरानी? इस सुपर हिट शो में आएगीं नजर, झूमे फैंस

भारती जनता पार्टी (BJP)  नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक वक्त था जब वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थीं। टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  घर-घर फेमस हुई थीं। अब खबर है कि अब जल्द ही वह टीवी में वापसी करने वाली हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंंबई: भारती जनता पार्टी (BJP)  नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक वक्त था जब वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थीं। टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  घर-घर फेमस हुई थीं। अब खबर है कि अब जल्द ही वह टीवी में वापसी करने वाली हैं।

पढ़ें :- ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में संजय-महिमा की नई जोड़ी छाएगी

टीवी सीरियल अनुपमा (TV serial Anupama) में लीप आने के बाद कहानी में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसके कारण कई पुराने किरदारों ने शो छोड़ दिया है वहीं कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। नई स्टारकास्ट के बाद अनुपमा में अब फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। कहा जा रहा है कि शो में स्मृति ईरानी नजर आने वाली हैं।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो शो ‘अनुपमा’ स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  का शो में कैमियो होगा। इस सीन में उनके साथ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) यानी अनुपमा नजर आएंगी। हालांकि स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। लेकिन अगर ऐसा होता है तो 15 साल बाद उन्हें स्क्रीन में वापसी करते हुए देख फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभाकर फैंस का खूब दिल जीता था। ये शो कई सालों तक चला था लेकिन साल 2010 में ये खत्म हो गया। हालांकि इस सीरियल के बाद स्मृति ईरानी ने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन राजनीति में कदम रखने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। अब स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी में वापसी करने की तैयारी में हैं।

स्मृति ईरानी का टीवी करियर

पढ़ें :- Infosys के फाउंडर ने 996 कलचर की वकालत, नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी बड़ी बहस, लोग बोले- मांग है अव्यवहारिक

साल 2000 में, उन्होंने टीवी सीरीज ‘आतिश’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में ‘हम हैं कल आज और कल’ में दिखाई दीं। इसके बाद, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ की पेशकश की।

साल 2002 में स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  ने नीतीश भारद्वाज के साथ ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था। फिर 2006 में उन्होंने टीवी शो ‘थोड़ी सी जमीन’ में को-प्रोड्यूसर का काम किया। इसके बाद 2007 में, उन्होंने टीवी शो ‘विरुद्ध’ को प्रोड्यूस किया और इसमें लीड रोल निभाया।

राजनीति में बनाया करियर

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  ने 2008 में साक्षी तंवर के साथ मिलकर डांस रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ की मेजबानी की थी। साल 2009 में वो कॉमेडी शो ‘मणिबेन डॉट कॉम’ में नजर आई थीं। उसके बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  ने टीवी छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।

पढ़ें :- X Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ठप, यूजर्स नहीं देख पा रहे हैं अपनी ही प्रोफाइल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...