1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rajkumar Rao की फिल्म ‘श्रीकांत’ का गाना ‘पापा कहते हैं’ रिलीज

Rajkumar Rao की फिल्म ‘श्रीकांत’ का गाना ‘पापा कहते हैं’ रिलीज

राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) को काफी प्रतिभावान अभिनेता माना जाता है। साधारण चेहरा-मोहरा होने के बावजूद राजकुमार लंबे समय से अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे हर किरदार में फिट नजर आते हैं। अब राजकुमार अपने चाहने वालों के लिए एक और फिल्म ‘श्रीकांत’ की सौगात ला रहे हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) को काफी प्रतिभावान अभिनेता माना जाता है। साधारण चेहरा-मोहरा होने के बावजूद राजकुमार लंबे समय से अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे हर किरदार में फिट नजर आते हैं। अब राजकुमार अपने चाहने वालों के लिए एक और फिल्म ‘श्रीकांत’ की सौगात ला रहे हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था।

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका

इसमें राजकुमार इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभाते दिखेंगे। अब सोमवार (22 अप्रैल) को मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘पापा कहते हैं’ रिलीज कर दिया।
यह गाना ‘श्रीकांत’ के जन्म से लेकर एक सफल उद्यमी बनने तक के संघर्ष की झलक दिखाता है। गाने में राजकुमार के साथ शरद केलकर, अलाया एफ और ज्योतिका भी नजर आए। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

बता दें कि उदित नारायण की आवाज वाला ओरिजिनल सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में दिखाया गया था। इस गाने को भी उदित ने ही आवाज दी है। श्रीकांत पूर्व में पिछले साल सितंबर में ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब 10 मई से सिनेमाघरों में इसका मजा लिया जा सकेगा।

पढ़ें :- रैम्प से रील तक: प्रीत दत्ता की नई उड़ान, मॉडलिंग के शिखर से अभिनय की राह पर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...