HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. उड़ान भरते ही रनवे से फिसलकर सौर्य एयरलाइंस का विमान हुआ क्रैश और धूं-धूंकर जला, सामने आया डरावना Video

उड़ान भरते ही रनवे से फिसलकर सौर्य एयरलाइंस का विमान हुआ क्रैश और धूं-धूंकर जला, सामने आया डरावना Video

नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) पर बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया है। 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस (Saurya Airlines) का विमान टेक ऑफ (Plane Take Off) के बाद जमीन पर फिसला और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

काठमांडू। नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) पर बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया है। 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस (Saurya Airlines) का विमान टेक ऑफ (Plane Take Off) के बाद जमीन पर फिसला और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की जान गई है और एक पायलट को रेस्क्यू किया गया है।

पढ़ें :- Video : काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसला विमान हुआ क्रैश,19 लोग थे सवार

हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान रनवे पर टेक ऑफ के तुरंत बाद जमीन पर फिसलता है और उसमें आग लग जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया से बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था। अचानक जहाज पलटा और झटके खाने के बाद जमीन से टकरा गया। जमीन से टकराते ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई और उसके बाद प्लेन रनवे के पूर्वी तरफ एक खाई में गिर गया।

हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर धुएं का गुबार दिखने लगा है। पुलिस और फायरफाइटर्स हादसे की साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। नेपाल के अखबार, ‘द काठमांडू पोस्ट’ (The Kathmandu Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के पलटते ही उसमें आग लग गई और काला धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरे एयरपोर्ट पर काला धुआं फैल गया।

18 लोग मरे, पायलट की बच गई जान

नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने विमान में सवार 19 में से 18 लोगों के मौत की पुष्टि की है। ये सभी यात्री एयरलाइंस के स्टाफ थे। विमान ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) से सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर पोखरा के लिए उड़ान भरा और रनवे पर कुछ दूर जाकर एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में क्रैश कर गया। क्रैश में विमान के पायलट 37 साल के कैप्टन एम आर शाक्य की जान बच गई है और उन्हें क्रैश साइट से रेस्क्यू किया गया है। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था जिसे साल 2003 में बनाया गया था। विमान को एयरलाइंस का स्टाफ मरम्मत के लिए ले जा रहे थे। एयरलाइंस ने कहा है कि विमान पोखरा जा रहा था ताकि मरम्मत के बाद उसका टेक्निकल इंस्पेक्शन (Technical Inspection) हो सके। विमाम ने रवने 2 से टेक ऑफ किया था और रनवे 20 पर क्रैश कर गया।

हादसे की वजह आई सामने

विमान हादसे को लेकर शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि विमान में गलत मोड़ ले लिया था। विमान को उड़ान भरने के बाद बायीं और मुड़ना था और वो दायीं और मुड़ गया और उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया।

नेपाल में थम नहीं रहा विमान हादसों का सिलसिला

नेपाल में विमान हादसा कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि पिछले साल जनवरी में ही वहां बड़ा विमान हादसा हो गया था जिसमें 72 लोग मारे गए थे। येती एयरलाइन्स (Yeti Airlines) का विमान पोखरा एयरपोर्ट (Plane Pokhara Airport) पर लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया था जिसमें सवार सभी यात्री मारे गए थे। मई 2022 में नेपाल में एक और विमान हादसे में 22 लोग मारे गए थे। विमान पोखरा (Plane Pokhara) से जोसमोस जा रहा था और तभी क्रैश कर गया। नेपाल में एक और बड़ा विमान हादसा मार्च 2018 में हुआ था जिसमें 51 लोग मारे गए थे। विमान बांग्लादेश से नेपाल आ रहा था और त्रिभुवन एयरपोर्ट पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...