HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Korea : दक्षिण कोरिया में लिथियम बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नौ लोगों की मौत,15 अन्य लापता

South Korea : दक्षिण कोरिया में लिथियम बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नौ लोगों की मौत,15 अन्य लापता

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप लिथियम बैटरी (lithium battery factory)बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार को आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी, चार घायल हो गए तथा 15 अन्य लापता हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

South Korea: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप लिथियम बैटरी (lithium battery factory)बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार को आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी, चार घायल हो गए तथा 15 अन्य लापता हैं। खबरों के अनुसार,सियोल के दक्षिणी क्षेत्र ह्वासोंग शहर में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से पहले एक व्यक्ति की मौत होने तथा चार अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी।

पढ़ें :- दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ के एलान से चढ़ा सियासी पारा, विपक्ष ने राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ पेश किया महाभियोग का प्रस्ताव

खबरों के अनुसार, स्थानीय अग्निशमन अधिकारी किम जिन-यंग ने एक टेलीविज़न ब्रीफिंग में बताया कि बचावकर्मियों ने बाद में कारखाने से आठ और शव निकाले।मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। किम ने पहले बताया था कि ज्यादातर लापता लोग विदेशी नागरिक हैं जिनमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों के मोबाइल फोन के सिग्नल फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से आने का पता चला है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। किम ने बताया कि आग लगने के समय फैक्टरी में कुल 102 लोग काम कर रहे थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...