बाबा साहेब की चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपा नेता बैजू यादव ने किया नमन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती आज पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी रहे बैजू यादव ने अपने कैंप कार्यालय पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने समर्थकों के साथ बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों और देश के प्रति योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समानता, शिक्षा और अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
बैजू यादव ने कहा कि समाज के हर तबके को साथ लेकर चलना ही बाबा साहब के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।