1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. SSC Exam Date 2025: हिंदी ट्रांसलेटर व एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की डेट जारी

SSC Exam Date 2025: हिंदी ट्रांसलेटर व एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की डेट जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक परीक्षा डेट जारी कर दिया है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने आगामी परीक्षा कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक परीक्षा डेट जारी कर दिया है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने आगामी परीक्षा कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।  सभी अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और नोटिस कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार स्टेनोग्राफर परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को किया जाएगा। वहीं, कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 (पेपर-I) की परीक्षा 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

पढ़ें :- पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती में दी जाए 6 वर्ष की छूट...चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र

परीक्षा डेट
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2025 6, 7 और 8 अगस्त
कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 (पेपर-I) 12 अगस्त

इन पदों पर होगी नियुक्ति
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2025 के तहत कुल 261 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में ट्रांसक्रिप्शन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, जिसमें ग्रुप D के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट का समय मिलेगा, जबकि ग्रुप C के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट का समय रखा गया है। वहीं, कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 के तहत कुल 437 पदों पर नियुक्ति होगी। इस भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), सीनियर ट्रांसलेटर, और केंद्रीय बलों में हिंदी ट्रांसलेटर के रूप में सब-इंस्पेक्टर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां शामिल हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन जैसे तीन मुख्य विषय शामिल होंगे। सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और यह हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।आवेदन भरने के बाद जमकर करें तैयारी। प​रीक्षा केंद्र में समय से पहुंच जायें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...