1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Street Style Mumbai Sandwich: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें स्ट्रीट स्टाइल मुंबई सैंडविच की रेसिपी

Street Style Mumbai Sandwich: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें स्ट्रीट स्टाइल मुंबई सैंडविच की रेसिपी

मुंबई की फेमस स्ट्रीट-स्टाइल बॉम्बे सैंडविच अधिकतर लोग खाना पसंद करते है। आमतौर पर बॉम्बे टोस्ट के रूप में जाना जाता है, यह शहर में सबसे ज्यादा डिमांड वाले फूड में से एक है। वड़ा पाव और पाव भाजी के अलावा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Street Style Mumbai Sandwich: मुंबई की फेमस स्ट्रीट-स्टाइल बॉम्बे सैंडविच अधिकतर लोग खाना पसंद करते है। आमतौर पर बॉम्बे टोस्ट के रूप में जाना जाता है, यह शहर में सबसे ज्यादा डिमांड वाले फूड में से एक है। वड़ा पाव और पाव भाजी के अलावा। आज हम आपको मुंबई का फेमस स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते है। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

स्ट्रीट स्टाइल मुंबई सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 6

उबले आलू – 2 (कटे हुए)

ककड़ी, टमाटर, प्याज – पतले स्लाइस में कटे

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

पुदीना-धनिया चटनी – 4 टेबलस्पून

मक्खन – 2 टेबलस्पून

चाट मसाला, नमक – स्वादानुसार

चीज़ (वैकल्पिक)

स्ट्रीट स्टाइल मुंबई सैंडविच बनाने का तरीका

पढ़ें :- Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

1. ब्रेड पर मक्खन और चटनी लगाएं।

2. आलू और सभी सब्ज़ियाँ सजा दें, नमक-चाट मसाला छिड़कें।

3. चाहें तो चीज़ डालें और टोस्ट करें या ऐसे ही खाएं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...